भोपाल
निगम अमले ने अयोध्या बायपास राजीव नगर में अवैध रूप से पशुपालन एवं पशुओं का व्यवसाय करने, पशुओं का मल-मूत्र नाली में बहाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। वहीं, अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को भी हटाया गया। निगम के ट्रेड लाइसेंस के बिना व्यवसाय करने व कचरा पृथक-पृथक न रखने वाले रेस्टोरेंट पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया। इसके साथ ही गंगानगर क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय संचालक द्वारा सीवेज खुले में फैलाने, कचरा जलाने, माता मंदिर क्षेत्र में दुकानदार द्वारा कचरा पृथक्कीकरण न करने, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने और निर्धारित समयानुसार सुलभ जनसुविधा केंद्र न खोले जाने पर निगम अमले ने 8 प्रकरण में 28 हजार 150 रुपए की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की।
निरीक्षण में पशुपालन और व्यवसाय देखने को मिला
बुधवार को जोन-15 का स्वास्थ्य विभाग का अमला निरीक्षण कर रहा था। इस दौरान पाया कि वार्ड-67 स्थित राजीव नगर निवासी प्रकाश ठाकुर द्वारा अवैध रूप से पशु पालन एवं व्यवसाय किया जा रहा है। वहीं, उनके पुत्र द्वारा अयोध्या बायपास मार्ग पर खुले में मल, गोबर आदि फेंका जा रहा है। जिस पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गोवर्धन परियोजना एवं अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का जुर्माना किया एवं सार्वजनिक स्थल पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी और मजदूरों के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की। साथ ही पशु भी मुक्त कराए।