इंटक प्रीमियर लीग का आज फ़ाइनल मुकाबला ट्रैक्शन टाइगर एवं सीआईएस एफ के बीच।

भोपाल

हेम्टू इंटक यूनियन के तत्वाधान में छत्तीशगढ़ शाखा क्रिकेट ग्राउंड पिपलानी में इंटक प्रीमियर लीग आईपीएल के बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मैच संपन्न हुए।भेल भोपाल के कर्मचारी इंटक प्रीमियर लीग से जुड़कर क्रिकेट का भरपूर लुफ्त ले रहे है।इंटक प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मैच संपन्न हुए। इंटक प्रीमियर लीग के दो फाइनलिस्ट तय हो गए है। दिनांक 22 अप्रैल को फ़ाइनल का मैच खेला जायेगा।इंटक के अजीत गोंड ने बताया की दोनों सेमीफाइनल मैच संपन्न हुए।पहला सेमीफाइनल मुकाबला ट्रैक्शन टाइगर एवं एलइएम रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमे ट्रैक्शन टाइगर मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुची । ट्रैक्शन टाइगर के हरिओम सोमवंशी मैन ऑफ़ द मैच घोषित हुए।वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीआईएसएफ एवं डब्लू टी एम एवेंजर के बीच खेला गया जिसमे सीआईएसएफ विजेता रही ।]

सीआईएसएफ के शनी यादव मैन ऑफ़ द मैच घोषित हुये।दोनों टीमो के खिलाडीयो को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार इंटक यूनियन के कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा दिया गया। इंटक प्रीमियर लीग का आयोजन करने वाले युथ इंटक अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा की आज सुपर सन्डे को दोनों सेमीफाइनल मैच संपन्न हुए।दोनों मैच बेहद रोमांचक मुकाबले संपन्न हुए।

इंटक प्रीमियर लीग का फ़ाइनल मैच सोमवार 22 अप्रैल को खेला जायेगा।बीएचईएल के सभी कर्मचारियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर खिलाडीयो का मनोबल बढ़ाये।इस अवसर पर इंटक यूनियन से संतोष कुमार ,अजीत गोंड ,ललित राय चंदानी ,नीरज विष्वकर्मा, विजय नीलकंठ ,प्रदीप मेहरा ,अंकुश मंडल, संजय मीणा ,सुरेश मेंहरा, चंद्रमणि ,कृष्ण गोपाल सोनी, प्रवीण शर्मा, सुभास प्रधान, मुकेश ठाकरे, रणजीत चन्द्रावत, गजानन देशमुख ,रामलाल मेहरा ,अनिल प्रसाद, राहुल पारधी,आशिस द्विवेदी,रहीश चौरसिया, राम प्रवेश यादव ,महेंद्र चौहान एवं कई इंटक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …