16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeखेलआज हारी आरसीबी तो क्या आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच पाएगी? समझें विराट...

आज हारी आरसीबी तो क्या आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच पाएगी? समझें विराट कोहली

Published on

हैदराबाद

आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। अगर मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो हैदराबाद की टीम ने बल्लेबाजी में धूम मचाते हुए कई मैच अपने नाम किए हैं। इस सीजन 250 से ऊपर के जो पांच टोटल बने हैं, उसमें से तीन अकेले हैदराबाद ने बनाए हैं, जिसमें 287 और 277 रन के स्कोर भी शामिल हैं। इस टीम के ओपनर्स शुरुआती कुछ ओवर्स (पावरप्ले) में ही धुआंधार बल्लेबाजी से मैच को विपक्षी खेमे से दूर खींच ले जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के साथ युवा अभिषेक शर्मा की जोड़ी बेहद खतरनाक साबित हुई है, जबकि साउथ अफ्रीकी बैटर हेनरिक क्लासेन भी उसी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

दूसरी ओर, आरसीबी की टीम है जिसके लिए पूरे टूर्नामेंट में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। अपने आठ में से सात मैच गंवाकर टीम सबसे निचले दसवें नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने की उसकी संभावनाएं भी बहुत मुश्किल हो चुकी हैं। अगर आज वह मैच हार जाती है तो उसका आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा। दूसरी ओर, छोटे मैदान पर हैदराबाद की टीम ने साफ तौर पर कहा है कि उसका अगला टारगेट आईपीएल में पहली बार किसी टीम का स्कोर 300 के पार ले जाने का है और वह इसी अंदाज में खेल रही है। उसने आरसीबी के खिलाफ ही इस टूर्नामेंट में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाया था।

विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए खोने के लिए कुछ नहीं
आरसीबी के पास अब बचे हुए मैचों में यह साबित करने की बड़ी चुनौती है कि अब तक टीम ने जितना खराब प्रदर्शन किया है वह उसकी योग्यता के साथ मेल नहीं खाता है। टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ संघर्ष का शानदार जज्बा दिखाया इसके बावजूद वे महज एक रन से हार गए। हालांकि आरसीबी प्रबंधन उनके एकजुट बल्लेबाजी प्रयास से काफी संतुष्ट होगा। विराट कोहली ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में 379 रन बनाकर ‘ऑरेंज कैप’ अपने पास रखी हुई है, लेकिन इस टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में एकजुट प्रदर्शन करना होगा तभी उसकी किस्मत बदल पाएगी।

संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट
संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड
कुल मैच 24
हैदराबाद जीता 13
बेंगलुरु जीता 10
नो रिजल्ट 1

कैसी रहेगी पिच और हैदराबाद का मौसम
राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। हैदराबाद की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद की जा सकती है। आसमान साफ रहेगा। तापमान 33 डिग्री के करीब रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं।

नंबर्स गेम
4 बार विराट कोहली को टी20 में आउट किया है सनराइजर्स के भुवनेश्वर कुमार ने
आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली रनों के मामले में टूर्नामेंट में सबसे आगे हैं
24 सिक्स मारे हैं इस सीजन 7 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...

T20 Cricket Rule:T20 क्रिकेट में अब बदलेंगे पावरप्ले के नियम! ICC का बड़ा बदलाव जुलाई से लागू

T20 Cricket Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियमों...