— निगम आयुक्त ने किया आदमपुर छावनी में वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण
भोपाल
आदमपुर छावनी में वृक्षारोपण स्थल पर पौधे लगाने, पानी की निकासी के लिए चैनल बनाया जाए। पर्याप्त मात्रा में खाद मिटृटी देकर सिंचाई कराने, खरपतवार, घांस—फूंस हटाकर पौधों की निंदाई—गुडाई और देखभाल की जाए। यह निर्देश निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को आदमपुर छावनी स्थित वृक्षारोपण स्थल के निरीक्षण के दौरान निगम के अफसरों को दिए। उन्होंने पौधों की देखभाल के लिए भी बेहतर इंतजाम करने को कहा। उन्होंने आदमपुर छावनी खंती के पीछे भी पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव, उपायुक्त योगेन्द्र पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।