भेल के आवासों में वाटर प्रूफिंग का काम शुरू, बारिश में नहीं होगी दिक्कत

— हर साल बारिश में छत से पानी टपकने की समस्या से परेशान होते थे भेल कर्मचारी

भोपाल

भेल टाउनशिप के आवासों में प्रबंधन द्वारा वाटर प्रूफिंग का काम करवाया जा रहा है। इससे आगामी बारिश के मौसम में भेल कर्मचारियों के आवासों की छत से पानी टपकने की समस्या नहीं रहेगी। हर साल आवासों की छत से पानी टपकने की शिकायतें प्रबंधन को मिलती थीं। कर्मचारियों का एचआरए कटने के बाद भी बारिश के दिनों में टपकती छत के नीचे रहना पड़ रहा था। एचएमएस के महामंत्री अमर सिंह राठौर ने बताया कि एचएमएस नगर सलाहकार समिति के सदस्यों के प्रयासों से आवासों की वाटर प्रूफिंग की जा रही है। रंगाई—पुताई का काम भी करवाया जा रहा है। अगले बजट में रोड बनाने का काम शुरू करवाया जाएगा।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …