भोपाल से तीन महाप्रबंधक ईडी बनने की कतार में

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट में तीन महाप्रबंधकों के प्रमोशन की अटकलें तेज हो गई हैं। इनमें से कौन ईडी बनेगा या जीएमआई बनाकर बाहर यूनिट में भेजा जाएगा इसको लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सबसे सीनियर महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल, रुपेश तेलंग, रिजवान सिदृदीकी और महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार उपाध्याय को ईडी बनाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए अफसर पूरी कोशिश में लगे हैं, लेकिन सभी प्रमोशन पा पाएंगे यह जरूरी नहीं है। महाप्रबंधक रिजवान सिदृदीकी को झांसी यूनिट का मुखिया बनाने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। वर्तमान में वह ट्रेक्शन मोटर विभाग की कमान संभाले हुए हैं। वह झांसी यूनिट में काम भी कर चुके हैं। ऐसे में झांसी यूनिट में उनका जाना जरूरी माना जा रहा है। रही बात महाप्रबंधक रुपेश तेलंग की तो उनके बारे में कहा जाता है कि उनकी राजनीति में खासी पकड़ है और जुगाड़ में भी मास्टर माइंड हैं। ऐसे में कौन बाजी मारेगा यह तो बाद में ही पता चल पाएगा।

About bheldn

Check Also

कौन बनेगा बीएचईएल का ईडी

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल का कौन बनेगा ईडी इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम …