9.2 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeराज्यIRCTC की वेबसाइट हैक कर 4.25 करोड़ की धोखाधड़ी, गिरोह का मुंबई...

IRCTC की वेबसाइट हैक कर 4.25 करोड़ की धोखाधड़ी, गिरोह का मुंबई विजिलेंस और सूरत पुलिस ने किया भंडाफोड़

Published on

सूरत,

देश में आज भी आम लोगों को तत्काल रिजर्वेशन के तहत टिकट नहीं मिलता है. लेकिन आप किसी एजेंट या दलाल से संपर्क कर लें, तो आपको कही का भी टिकट मिल जाएगा. एक ऐसे ही नेटवर्क का पर्दाफाश गुजरात के सूरत शहर में हुआ है. पश्चिम रेलवे की मुंबई विजिलेंस टीम ने सूरत पुलिस के सहयोग से शहर के सिटीलाइट इलाके में छापेमारी की और एक एजेंट को गिरफ्तार किया है.

सूरत शहर के उमरा पुलिस थाने में पकड़े गए शख्स का नाम राजेश मित्तल है. 55 साल के राजेश मित्तल सिटी लाइट इलाके में समरन अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में IRCTC वेबसाइट हैक कर तत्काल टिकट निकालने का रैकेट चलाता था. मुंबई विजिलेंस की टीम और सूरत की उमरा थाना पुलिस ने संयुक्त छापा मारा, तो उसके फ्लैट से गदर सॉफ्टवेयर की मदद से 12 अकाउंट से 2.88 करोड़ की 3600 तत्काल ई टिकट बनाने का खुलासा हुआ.

4.25 करोड़ की धोखाधड़ी
इसके साथ ही कुल ग्रुप बुकिंग समेत 4.25 करोड़ रुपये का रैकेट का खुलासा हुआ. मुंबई विजिलेंस के ऑफिसर संजय शर्मा ने उमरा थाना पुलिस में राजेश गिरधारी मित्तल और उसके वहां काम करने वाली महिला कृपा दिनेश पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. कृपा पटेल नामक महिला पिछले तीन महीने से राजेश मित्तल के यहां 10 हजार मासिक तनख्वाह पर नौकरी कर रही थी.

मामले में DCP ने कही ये बाद
सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया, मुंबई विजिलेंस और उमरा थाना पुलिस ने सिटी लाइट इलाके में संयुक्त छापेमारी की थी. जहां से आईआरसीटीसी की वेबसाइट को बाईपास करके रिजर्वेशन टिकट निकालना का काम किया जाता था और कुछ टिकट को ब्लॉक कर देता, जिससे सामान्य लोग टिकट नहीं निकाल पाते थे. मौके पर पांच लैपटॉप मिले, जिसमें वे गदर और नेक्सस नाम के सॉफ्टवेयर का उपयोग हो रहा था.

एक लैपटॉप से एक साथ 5 टिकट बुक
इससे आरोपी पहले ही सॉफ्टवेयर में डीटेल फिल कर देता था. जैसे ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रिजर्वेशन अवेलेबल होती थी, तो उन्हें सामान्य रूप से बुक करने के लिए एक से डेढ़ मिनट लगता था. सॉफ्टवेयर को बाईपास करके 20 से 30 सेकंड में एक टिकट बुक हो जाती थी. एक लैपटॉप से एक साथ पांच टिकट बुक करता था. आरोपी के पास से 6 लैपटॉप, कैश काउंट करने की मशीन, 5 फोन, 10 डेविट और क्रेडिट कार्ड, प्रिंटर, गदर और नेक्स सॉफ्टवेयर की 973 आईडी मिली है.

आरोपी ने अब तक जो टिकट बुकिंग की है उसका अमाउंट 4.25 करोड़ रुपये हैं. मामले में आरोपी राजेश मित्तल को पकड़ा गया है और उसके साथ काम करने वाली महिला को जमानत पर छोड़ दिया गया है. फिलहाल, आरोपी ने सॉफ्टवेयर कहां से लिया, उनकी पेमेंट हिस्ट्री क्या है और कॉल हिस्ट्री सारी चीजों की जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...