नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने टी-20 विश्व कप में भारत की शानदार जीत के बाद अगले प्लान पर भी बात की। जय शाह ने अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य बनाया है। जय शाह ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि भारत सभी खिताब जीते। जिस तरह से यह टीम आगे बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है। टीम का मार्गदर्शन करने के लिए सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।’
क्या पंड्या बनेंगे अगले कप्तान?
संभावित कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या के भविष्य के बारे में सवालों का जवाब देते हुए, जय शाह ने विश्व कप में पंड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘कप्तानी पर फैसला चयनकर्ता करेंगे। हार्दिक ने खुद को साबित किया है और हमें उनकी क्षमताओं पर भरोसा है।’ बीसीसीआई विजयी टीम के भारत लौटने पर उनके लिए सम्मान समारोह की योजना बना रहा है। कप्तानी के अन्य दावेदारों में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे है। हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद श्रेयस अय्यर हो सकते हैं, जिन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया।
पीएम मोदी से मुलाकात की प्लानिंग
वैसे तो भारतीय क्रिकेट टीम 1 जून को बारबडोस से वाया न्यूयॉर्क-दुबई स्वदेश लौट आती, लेकिन कैरेबियन में आए समुद्री तूफान के चलते वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। ऐसे में भारतीय टीम वहीं अटक गई है। अब उनके 2 जुलाई के निकलने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें टी-20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी-20 करियर की सराहना की। अब जब भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी तो उनकी फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर लैंड करेगी, ऐसे में पूरी संभावना है कि नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करें।