राहुल गांधी बनाम 7 मंत्री… जानें- LOP के आरोपों का PM मोदी, अमित शाह समेत दूसरे मंत्रियों ने कैसे दिया जवाब

नई दिल्ली,

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी. उन्होंने सदन में बीजेपी पर नफरत, हिंसा और झूठ फैलाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने न सिर्फ मणिपुर का मुद्दा उठाया, बल्कि अग्निवीर, किसानों को मिलने वाले एमएसपी और NEET के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. LoP राहुल गांधी के आरोपों और दावों का सरकार की तरफ से मंत्रियों ने जवाब भी दिया.

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई समेत अन्य धर्मों में अभय मुद्रा का जिक्र किया और कहा कि कोई भी धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता. उन्होंने कहा कि शिव जी भी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत, असत्य-असत्य-असत्य करते हैं.

राहुल की टिप्पणी पर खड़े हो गए मोदी-शाह
राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद सत्ता पक्ष के कई सांसद खड़े हो गए और राहुल के बयान की आलोचना की. उनसे माफी मांगने की अपील करने लगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खड़े हो गए. उन्होंने कहा, “विषय बहुत गंभीर है. पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना, ये गंभीर विषय है.” राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री की टिप्पणी का पुर्जोर विरोध किया और अपने बयान के बचाव में कहा, “नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है, बीजेपी-आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.”

केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी खड़े हो गए और राहुल गांधी के बयान का विरोध किया. उन्होंने विपक्ष के नेता से माफी मांगने की अपील की. अमित शाह ने कहा, “इस्लाम में अभय मुद्रा पर इस्लाम के विद्वानों का मत एक बार वो ले लें. गुरु नानक साहब के अभय मुद्रा पर सिख संगठन का मत एक बार वो ले लें.”

बीजेपी पर “24 घंटा नफरत, हिंसा” का लगाया आरोप
राहुल गांधी सदन में फिर खड़े हुए अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं फैला सकता. उन्होंने कहा, “अगर आप शिव जी को देखें तो उनकी इमेज से आपको पता लगता है कि हिंदू डर नहीं फैला सकता, हिंसा नहीं फैला सकता और हिंदू नफरत नहीं फैला सकता.” राहुल गांधी ने कहा, “लेकिन बीजेपी 24 घंटा नफरत-हिंसा, नफरत-हिंसा” करती है.

राहुल गांधी के अग्निवीर के दावों पर रक्षा मंत्री ने दिया जवाब
राहुल गांधी ने एक छोटे घर के अग्निवीर की मौत पर कहा कि वह उसे शहीद मानते हैं लेकिन भारत की सरकार उसे शहीद नहीं मानती. नरेंद्र मोदी उसे शहीद नहीं, उसे अग्निवीर कहते हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि अग्निवीर को पेंशन नहीं दिया जाता, उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा, “अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं.” उन्होंने अग्निवीर के जरिए जवानों में फूट डालने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी की टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खड़े हुए और उनके बयान का खंडन किया. रक्षा मंत्री ने LoP के बयान को गलत बताते हुए सदन में कहा, “गलतबयानी करके सदन को गुमराह किया जा रहा है.” उन्होंने कहा, “अगर कोई अग्निवीर का जवान शहीद होता है तो उसके एक करोड़ रुपये की तनख्वाह सहायता के रूप में उसके परिवार को दिया जाता है.”

राजनाथ सिंह ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष अग्निवीर योजना पर सदन को गुमराह न करें. यह योजना बहुत सोच-समझकर लाई गई है. इस तरह की योजना कई देशों में है, यूएस में है, यूके में है और वहां किसी को कोई दिक्कत नहीं है.” राजनाथ सिंह ने कहा, “बिना योजना के बारे में समझे, बिना पूरी जानकारी हासिल किए सदन को गुमराह करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता और इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाना चाहिए.”

राहुल गांधी के अग्निवीर की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी खड़े होकर विरोध किया और कहा कि LoP रक्षा मंत्री के बयान को सीरियस नहीं ले रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी से इसका तथ्य पटल पर रखने को कहा. अमित शाह ने भी यही मांग रखी. इस बीच राहुल गांधी अपने बयान का बचाव करते रहे और कहा कि उनकी बात गलत नहीं है और बताया कि ये असली बात वो अग्निवीर ही जानते हैं.

किसानों पर क्या बोले राहुल गांधी?
LoP राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी किसानों को आतंकवादी कहती थी. जिस रास्ते से वो आए (हरियाणा में एक-दो जगह है) बंद पड़ी है. उन्होंने किसानों को उचित एमएसपी नहीं दिए जाने का भी दावा किया. इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खड़े हुए और राहुल गांधी के बयान का खंडन किया.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “गलतबयानी की जा रही है. उत्पादन की लागत पर किसानों को 50 फीसदी जोड़कर एमएसपी दी जा रही है. आज भी एमएसपी पर खरीद की जा रही है.” उन्होंने राहुल गांधी से अपने बयान को सत्यापित करने की अपील की.

राहुल गांधी का मणिपुर पर टिप्पणी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “जनता से राज्य छीने गए हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख से आपने राज्य का दर्जा छीना है. मणिपुर को आपने सिविल वॉर में डुबो दिया है. मणिपुर को आपने और आपकी योजनाओं ने जला दिया है. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी वहां आजतक नहीं गए.

राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी का भी विरोध किया और लोगों से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि नोटबंदी-जीएसटी अरबपतियों की मदद करने के लिए की गई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के राज्यों में भूमि अधिग्रहण अधिनियम खत्म कर दिया गया है.

राहुल गांधी को ‘ट्यूशन’ करने की सलाह
राहुल गांधी ने सदन में फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद से हाथ मिलाया और उन्हें “शाब्बास” के साथ कहा कि “भगवान राम और अयोध्या ने आपको मैसेज भेजा है.” इसके बाद अमित शाह फिर से खड़े हुए और राहुल गांधी को सदन के नियम जानने के लिए “ट्यूशन” करने की सलाह दी. दरअसल, उन्होंने सदन में बार-बार शिव जी की इमेज दिखाने का विरोध किया और कहा कि सदन इस तरह नहीं चल सकता.

राहुल गांधी के भाषण के बीच केंद्रीय मंत्री लगातार उन्हें नियम याद दिलाते रहे. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी को सदन की मर्यादा बनाए रखने की सलाह दी और नियम के मुताबिक, अपनी बात रखने की अपील की.

पीएम मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे लेकिन सर्वेअर्स के कहने पर वहां से नहीं लड़े. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात पर टिप्पणी की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के लोगों को तो छोड़ो बीजेपी के लोगों को भी डराकर रखते हैं. इसपर पीएम मोदी ने खड़े होकर कहा, “लोकतंत्र ने और संविधान ने मुझे सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.”

अग्निवीर, अयोध्या मुआवजा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधीः अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, हिंदुओं को हिंसक बताना, ये नेता विपक्ष को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने ‘अग्निवीर पर झूठ बोला कि शहीदों को मुआवजा नहीं दिया जाता, जबकि उन्हें एक करोड़ का मुआवजा दिया जाता है. उन्होंने अध्यक्ष पद पर टिप्पणी की. उसे झुकने वाला बताया, बल्कि राहुल गांधी खुद ही पहले ऑर्डिनेंस फाड़ चुके हैं.

तीसरी भ्रामक बात. अयोध्या में मुआवजा को लेकर भी झूठ बोला. इसपर राज्य सरकार ने पहले ही सफाई दी है. अयोध्या में 1253 करोड़ का मुआवाजा दिया गया है. बाकी रीलोकेशन आदि भी हुआ है. राहुल ने हिंदू समाज को हिंसक, असत्यवादी बताया. घोर अपमान किया. कांग्रेस में 2010 में पी. चिदंबरम ने हिंदुओ को आतंकवादी और गृहमंत्री शिंदे ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. 2021 में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुओं को देश से बाहर निकाल देना चाहिए.

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी किया पलटवार
सुधांशू त्रिवेदी ने राहुल गांधी के हिंदू हिंसा वाले बयान पर हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले ऐसे कांग्रेस नेता नहीं है, जिन्होंने हिंदुओ को हिंसक बताया है. 20 जनवरी 2013 को लोकसभा में नेता सदन सुशील शिंदे थे, तब उन्होंने हिंदू को हिंसक कैंप कहा था. कर्नाटक के हिंदुओं को गंदा बताया था. हिंदुओं को कोरोना वायरस कहा था.

राहुल गांधी का बयान झूठ का पुलिंदाः सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, राहुल गांधी का बयान झूठ का एक पुलिंदा है. उत्तर प्रदेश और श्री अयोध्या धाम को बदनाम करने की साजिश है. इसका जवाब समय आने पर श्री अयोध्या धाम और देश की जनता कांग्रेस पार्टी व इंडी गठबंधन को देगी. अयोध्या को इसकी पहचान से वंचित किसने किया था.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम सबने राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में झूठे और गुमराह करने वाले वक्तव्य देते हुए देखा है. संविधान का गला घोंटने वाले लोगों ने संविधान के बारे में गुमराह करने वाले वक्तव्य देने के लिए विदेशी पैसों के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था. फर्जी बॉन्ड भरवाकर भारत की माताओं और बहनों को गुमराह करने का कार्य किया. आज फिर इन्होंने झूठा बयान दिया है, जो अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है.

सीएम योगी ने कहा कि हर कोई जानता है कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया है. राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने न केवल अयोध्या को वनवास दिया था, बल्कि सरयू मैया को भी रक्तरंजित किया था. कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है. सच ये है कि 1,733 करोड़ रुपए केवल मुआवजे के लिए अयोध्यावासियों को उपलब्ध कराए गए हैं.

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बोले, माफी मांगें राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी ने पहले ही भाषण में हिंदुओं का विरोध किया है, वह विरोधी पक्ष के नेता नहीं, बल्कि हिंदू विरोधी पक्ष के नेता हैं। उन्हें कौन इतना confidence दे रहा है कि वह सनातनियों को भला-बुरा कहे? राहुल गांधी को हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए.

 

About bheldn

Check Also

PM मोदी के प्रधान सचिव हुए आगबबूला, अधिकारियों की लगा दी क्लास… जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गठित …