नई दिल्ली,
शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से उथल-पुथल का माहौल है. इस बीच योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर भी धराशायी नजर आ रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में रामदेव का ये शेयर भी लाल निशान पर करीब 1.38 फीसदी फिसलकर 886 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान ये 853.50 रुपये तक टूट गया था.
853 के लेवल पर रामदेव का शेयर
सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ ही बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods का शेयर गिरावट के साथ खुला और कुछ ही देर में 853.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बता दें इस स्टॉक का 52 वीक का ऑल टाइम लेवल 714.50 रुपये है. जहां बीते साल रामदेव के इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, वहीं इस साल ये लगातार कमजोर होता जा रहा है. सितंबर 2022 में इसने 1495 रुपये का उच्च स्तर छुआ था.
इस कार्रवाई का शेयरों पर दिखा असर
Patanjali Foods Stock में गिरावट के पीछे कारणों की बात करें तो बीते दिनों स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी के प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज के 29.258 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया था. तय समय तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करने में नाकाम रहने पर ये कार्रवाई की गई थी. SEBI के द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक, शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी में कम से कम 25 फीसदी पब्लिक शेयर होल्डिंग होनी जरूरी है. जबकि 2019 में रिजॉल्यूशन प्लान लागू होने के बाद इसमें पब्लिक शेयरहोल्डिंग घटकर 1.1 फीसदी रह गई थी.
FPO लाने की खबरों को किया खारिज
इसके अलावा पतंजलि फूड्स की ओर से आए एक बयान से भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा और कंपनी के स्टॉक्स बेचने की होड़ सी लग गई. दरअसल, कंपनी की ओर से उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया गया, जिसमें प्रमोटर होल्डिंग्स कम करने के मद्देनजर एक और फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने की तैयारी की बात कही जा रही थी. कंपनी के मुताबकि, पतंजलि फूड्स एफपीओ लाने पर कोई विचार नहीं कर रही है. बयान में कहा गया कि इन्वेस्टर्स और शेयरहोल्डर्स को इस तरह की किसी भी खबर पर भरोसा न करें.
लॉन्ग टर्म में कराई ताबड़तोड़ कमाई
पंतजलि का ये बयान स्टॉक एक्सचेंजों की कार्रवाई के ठीक बाद सामने आया. बता दें पतंजलि फूड्स Edible Oil बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी है. इसे पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) के नाम से जाना जाता था. भले ही इस समय ये शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है. सितंबर 2017 में इसकी कीमत करीब 26 रुपये पर थी, लेकिन तीन साल के भीतर सितंबर 2020 तक ये शेयर 613 रुपये पर और सितंबर 2022 में 1495 रुपये के शिखर पर पहुंच गया था.