फार्महाउस के बाथरूम में नहा रही लड़की का बनाता था वीडियो, माली के मोबाइल से कई क्लिप बरामद

नई दिल्ली ,

दिल्ली पुलिस ने कापसहेड़ा इलाके के फार्महाउस में एक 15 साल की किशोरी के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पास ही के एक दूसरे फॉर्महाउस के माली को गिरफ्तार किया है.

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक, बीती 7 जुलाई को कापसहेड़ा के एक फॉर्महाउस से एक 15 साल की लड़की ने सूचना दी कि कोई नहाते हुए उसका वीडियो बना रहा है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फॉर्महाउस से 25 साल के आरोपी अनूप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अनूप पास ही के एक दूसरे फॉर्महाउस में माली है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूलरूप से सीतापुर का रहने वाला है. आरोपी से बरामद मोबाइल की जांच से पता चला कि नाबालिग के तमाम अश्लील वीडियो भी बनाए गए हैं. साथ उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को 77 बीएनएस एक्ट और 12 pocso एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

About bheldn

Check Also

दिल्ली में लगने वाला है ट्रैफिक टैक्स, फास्टैग से होगी वसूली, AAP सरकार बना रही प्लान

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या रहा है। हरियाणा, …