‘ऐसे गैंग से रहे सावधान…’, श्रावण मास पर VHP ने किया पोस्ट

नई दिल्ली,

22 जुलाई यानी आज से सावन की शुरुआत हो चुकी है और आज ही सावन का पहला सोमवार है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि आज पवित्र श्रावणी मास यानि सावन की शुरुआत ही सोमवार से हो रही है. शिव आराधना, भक्ति, शक्ति, स्नान, ध्यान, ज्ञान और दान के प्रारंभ की इस प्रतिपदा पर सभी को शुभ कामनाएं. सभी भक्तों पर भगवान भोले नाथ जी की कृपा सदैव बरसती रहे.

विनोद बंसल ने आगे कहा, “इस दौरान हमें उस थुक-थुक गैंग से सावधान रहना होगा, जो षड्यंत्र पूर्वक इस पवित्र माह में भी हमारी पूजन सामग्री, प्रसाद और अन्य खाद्य पदार्थों में थूक कर, चाट कर, मूत्र कर भक्तों को बेचने से बाज नहीं आते या अपनी पहचान छुपाकर भक्तों को धोखा देते हैं. वीएचपी नेता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में #Boycott_ThukThukGang और #सावन_सोमवार का भी प्रयोग किया.

About bheldn

Check Also

Digital Arrest से बचने के लिए फॉलो करें ये 3 तरीके, PM ने भी दी सलाह

Digital Arrest की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। लोगों के साथ धोखाधड़ी के बहुत …