भेल के जीएम आकाश दानी का दिल्ली तबादला

भोपाल।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल एचईपी इकाई के जीएम (टीपीटीएन-इंजीनियरिंग और सीईटी) आकाश दानी का तत्काल तबादला मौजूदा ग्रेड और वेतन में टीबीएसजी, उद्योग क्षेत्र, नई दिल्ली किया गया है। श्री दानी अपना कार्यभार स्टाफ रिजवान फैसल सिद्दीकी को सौंपेंगे। जीएम (टीपीटीएन और सीईटी), एचईपी, भोपाल और परिणामस्वरूप श्री दानी को रिपोर्ट करने वाले संबंधित विभाग/अनुभाग प्रमुख सीधे रिजवान फैसल सिद्दीकी को रिपोर्ट करेंगे।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल भोपाल यूनिट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

भोपाल। बीएचईएल भोपाल यूनिट के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन ने 28 अक्टूबर से 03 नवंबर …