— बीएचईएल प्रबंधन और कर्मचारी यूनियनों के बीच होगी चर्चा
भोपाल।
बीएचईएल ज्वाइंट कमेटी की बैठक दिल्ली कॉरपोरेट में 3 अगस्त को होगी। इस बैठक में सभी इकाइयों से जेसीएम यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। भेक्टू सीटू यूनियन द्वारा 3 अगस्त की ज्वाइंट कमेटी मीटिंग में इंसेंटिव स्कीम को रिवाइज कर प्रोत्साहन राशि को 6 हजार से 12 हजार किए जाने, नाइट अलाउंस राशि को रिवाइज करने, अर्जित अवकाश इंन्केशमेंट प्रारंभ करने, महिला कर्मचारियों के चाइल्ड केयर लीव को एनटीपीसी के पैटर्न पर लागू करने, लैपटॉप इंकेशमेंट को प्रारंभ करने के साथ-साथ 50 हजार रुपए के प्लांट परफॉर्मेंस पेमेंट (पीपी बोनस) दिए जाने की मांग को प्रमुखता के साथ यूनियन द्वारा जेसीएम में उठाया जाएगा।