8.3 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeराज्यघूमने-टहलने के लिए बनता था दरोगा, वर्दी के दम पर कई जगहों...

घूमने-टहलने के लिए बनता था दरोगा, वर्दी के दम पर कई जगहों पर घूमा, काशी विश्वनाथ से गिरफ्तार

Published on

वाराणसी,

घुमक्कड़ फितरत और दर्शन करने की आदत ने शनिवार को एक फर्जी दारोगा को काशी विश्वनाथ मंदिर से गिरफ्तार करा दिया. दारोगा ने हाथों में मेहंदी भी रचाई हुई थी. काशी विश्वनाथ मंदिर में आम श्रद्धालुओं की तरह वह लाइन में लगा हुआ था. इस दौरान पुलिस को उस पर शक हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे लाइन से निकालकर पूछताछ की तो वह घबरा गया और एक भी जवाब नहीं दे सका.

हाव-भाव से हुआ शक
बताया जाता है कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आम श्रद्धालुओं के साथ कतार में लगा हुआ था. उसने अपने हाथों पर मेहंदी भी रचा रखी थी. जिसपर अलग-अलग अंग्रेजी के अल्फाबेट लिखा हुआ था. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को दरोगा पर शक पैदा हुआ. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो उसने फर्जी दरोगा होने की बात कबूल ली

जालौन का रहने वाला है फर्जी दरोगा
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते वक्त फर्जी दारोगा की गतिविधि सामने नजर आई. इसके बाद उससे पूछताछ की गई और उसने अपना नाम अभय प्रताप सिंह जालौन का रहने वाला बताया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

सिर्फ घूमने-टहलने के लिए बनता है फर्जी दरोगा
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी गौरव बंशवाल ने यह भी बताया कि पकड़े गए फर्जी दारोगा का इलाज ग्वालियर के मानसिक चिकित्सालय में चल रहा है. वह मानसिक विक्षिप्त भी लग रहा है. उसका जुनून पुलिस की वर्दी पहनकर मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन करना और घूमना है.काशी विश्वनाथ से पहले वह अयोध्या में दर्शन करने गया था. लेकिन सफल नहीं हो पाया था. फिलहाल फर्जी दारोगा से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

बोगस कंपनी बनाकर 10 करोड़ का लेनदेन फर्जी

बैतूल।बैतूल में साइबर अपराध के एक संगठित और हाईटेक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।...

नकली नोट बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर ।इंदौर में ब्रांच ने नकली नोट गिरोह के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार...

इंदौर के पास मुंबई–आगरा फोरलेन पर दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग

इंदौर।इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह मुंबई–आगरा फोरलेन पर उस समय अफरा-तफरी...