‘करोड़ों देशवासियों का अधूरा सपना पूरा किया…’, विनेश के रेसलिंग में इतिहास रचने पर बोलीं साक्षी मलिक

नई दिल्ली,

भारतीय रेसलर व‍िनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में एंट्री करते हुए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से शिकस्त दी. विनेश की इस उपलब्धि पर उनके साथी खिलाड़ियों के साथ ही कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.

साक्षी मलिक ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत भावुक क्षण है. आज कई वर्षों की तपस्या के बाद विनेश फोगाट का सपना साकार हुआ है और अपने सपने के साथ-साथ विनेश ने मेरा और करोड़ों देशवासियों का अधूरा सपना भी पूरा किया है. पदक पक्का हो गया है. यह जीत और बधाई उन लोगों के लिए है जो हमारे संघर्ष में हमारे साथ डट कर खड़े रहे. सभी को बहुत बहुत बधाई, विनेश को बहुत-बहुत बधाई.

विनेश की उपलब्धि पर बजरंग पूनिया ने X पर पोस्ट किया कि विनेश ने इतिहास रच दिया है. विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. आज सभी भारतीयों की आंखों में आंसू हैं. ये देश की बेटियां हैं, जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है. जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए हैं, वे कम से कम इन बेटियों से सबक लेंगे और आगे इन बेटियों के राह में कांटे बोने से बाज आएंगे.

RLD प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि वह (विनेश) विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए साहस की कहावत को चरितार्थ करती हैं, विनेश फोगाट को ढेरों शुभकामनाएं. उन्होंने भारत के लिए ओलंपिक पदक जीता है.

About bheldn

Check Also

‘आंदोलन करने वाले खिलाड़ियों पर हो देशद्रोह का मुकदमा’, विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले कुश्ती संघ अध्यक्ष

नई दिल्ली, रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस …