नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के कोटे में कोटा पर फैसले से नाराज एक शख्स ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी दे डाली। उस शख्स की पहचान भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने भीमसेना के प्रदेश संयोजक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पंकज अतुलकर ने मंगलवार की दोपहर गंज थाने में जाकर गिरफ्तारी दे दी है।
दरअसल, पंकज अतुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर सीजेआई को धमकी दी थी। इस पोस्ट में लिखा था कि मुझे मौका मिला तो सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ जिसने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला सुनाया है। संविधान का भी उल्लंघन किया है, ऐसे कुटिल मानसिकता वाले सामंतवादी डीवाई चंद्रचूड़ को मार गिराउंगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
पंकज अतुलकर ने क्या कहा
भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने यह भी कहा कि जब हम गुलाम भारत में रहते थे तो हमारे कुछ पूर्वज क्रांतिकारी थे। उन्होंने हमें आजादी दिलाई है, लेकिन एससी-एसटी कैटेरगरी के खिलाफ सीजेआई ने जो फैसला सुनाया है। इसकी वजह से हमे फिर से गुलामी का अहसास हो रहा है। हमें लग रहा है कि हमें कहीं ना कहीं गुलाम बनाया जा सकता है। इसी को लेकर मैने अपने क्रांतिकारी पूर्वजों का अनुसरण करते हुए यह फेसबुक पोस्ट किया है। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि इस पोस्ट को करने का मुझे कोई भी दुख नहीं है।
पंकज अतुलकर के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज
पंकज अतुलकर के धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल गया। फिर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। एडिशनल एसपी बैतूल कमला जोशी ने बताया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर सीजेआई के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में पंकज अतुलकर के खिलाफ केस दर्ज किया है।