8.7 C
London
Wednesday, January 21, 2026
Homeराज्यकन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, नाबालिग से रेप के...

कन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, BJP ने सपा को घेरा

Published on

कन्नौज ,

यूपी के कन्नौज जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया. नवाब सिंह पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई एफआईआर दर्ज करने के बाद देर रात नवाब को दबोच लिया. वहीं, नाबालिग पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया. उधर, बीजेपी इस मामले को लेकर सपा पर हमलावर हो गई है. जबकि, आरोपी नवाब सिंह ने आरोपों को साजिश करार दिया है.

इस मामले में पीड़ित छात्रा की मां की तरफ से दी गई तहरीर में नवाब सिंह यादव के खिलाफ ऐक्शन लिया गया है। उसे कन्नौज के चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद खुद मौजूद रहे। घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सैकड़ों समर्थक थाने का घेराव करने पहुंच गए।

बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव सपा से जुड़ा हुआ है. एक समय पार्टी में उसकी गहरी पैठ थी. हालांकि, पिछले कुछ समय से वो पार्टी की किसी गतिविधि में शामिल नहीं हो रहा था. नवाब सिंह लोकसभा इलेक्शन में पार्टी के चुनाव प्रचार में भी नहीं दिखा था. पार्टी में उसके पास कोई पद भी नहीं है और न ही पार्टी ने उसको लेकर अभी कोई बयान दिया है.

फिलहाल, नवाब सिंह यादव की गिरफ़्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि देर रात 1:30 बजे एक कॉल 112 पर आई थी. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची थी. छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पीड़ित किशोरी मेडिकल के लिए भिजवाया गया.

नवाब सिंह यादव ने इस मामले को अपने राजनीतिक करियर को समाप्त करने की साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि यह आरोप उनके खिलाफ रचा गया एक षड्यंत्र है। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि पीडि़ता की बुआ पहले समाजवादी पार्टी में थी, वह अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। इस वजह से यह पूरा मामला रचा गया है।

नवाब की रिहाई के लिए डटे समर्थकों का कहना है कि यादव के खिलाफ यह मामला साजिशन रचा गया है, जिससे उनके राजनीतिक करियर को खत्म किया जा सके। हालात को देखते हुए मौके पर सीओ और एएसपी भी पहुंचे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

वहीं, बीजेपी नेता (पार्टी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी) अमित मालवीय ने इस घटना पर सपा को घेरा है. मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा कि “अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता गिरफ्तार. सपा सरकार के समय आरोपी नवाब सिंह यादव मिनी CM कहलाया जाता था. कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में नवाब सिंह यादव की पहचान है. क्या अब भी अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग करेंगे?”

छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
कहा जा रहा है कि नवाब सिंह यादव ने एक नाबालिग बच्ची को काम का झांसा देकर बुलाया था फिर उसके साथ अपराध करने की कोशिश की. लेकिन बच्ची ने किसी तरह खुद को बचा लिया और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी. मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि हमे 112 पर सूचना मिली थी. जिसपर टीम मौके पर गई. किशोरी को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया गया और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया.

Latest articles

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध व्यापार में पकड़ा गया सरकारी चावल

भोपाल।राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आटा चक्की से...

भोपाल में चाकूबाजी की आधा दर्जन घटनाएं

भोपाल।राजधानी में अब छोटी-छोटी बातों और विवादों को लेकर चाकूबाजी, तलवार और चाकू चलने...

राजधानी में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल।राजधानी में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...