आईसीसी चेयरमैन बनते ही जय शाह का पहला रिएक्शन, ओलंपिक में क्रिकेट पर कही ये बात

नई दिल्ली,

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अब नई भूमिका में नजर आएंगे. उन्हें निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है. इस फैसले के साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा बढ़ गया है. जय शाह अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे.

आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने बयान में अगले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में क्रिकेट का शामिल होना बड़ी उपलब्धि है. इसकी मदद से क्रिकेट को ग्लोबल पहचान दिलाएंगे.

ग्लोबल पहचान के लिए ओलंपिक की मदद लेंगे
जय शाह ने कहा, ‘मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर आभारी हूं. मैं ICC की टीम और उसके सदस्यों के साथ मिलकर क्रिकेट के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. फिलहाल क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है.’

उन्होंने क्रिकेट में नई टेक्नोलॉजी को लाने के बारे में भी बात की. जय शाह ने कहा, ‘मैं क्रिकेट में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाने की भी कोशिश करूंगा.’

जय शाह ने बताया कि वो क्रिकेट को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे, जिसमें ओलंपिक काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट का ओलंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है. इसे हम ओलंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.’

जय शाह की नियुक्ति पर आईसीसी का बयान
आईसीसी की ओऱ से जारी बयान में कहा गया, ‘जय शाह को निर्विरोध ICC का नया चेयरमैन चुना गया. जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन हैं. वो 1 दिसंबर से यह पद (ICC चेयरमैन) संभालेंगे. पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्कले के चुनाव से हटने के बाद वह इकलौते उम्मीदवार थे.

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …