नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार जेल से बाहर आ गए हैं। वो बीते 100 दिनों से स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में जेल में बंद थे। बिभव कुमार की रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसको लेकर अब बवाल मच गया है।दरअसल 100 दिनों तक जेल में रहने के बाद जब बिभव कुमार जेल से बाहर आए तो सुनीता केजरीवाल ने उनकी एक तस्वीर एक्स पर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा सुकून भरा दिन। अब ये तस्वीर पुरानी है या नहीं अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है लेकिन सुनीता केजरीवाल की इस पोस्ट पर स्वाति मालीवाल भड़क उठी हैं।
सुनीता केजरीवाल के ट्वीट पर स्वाति मालीवाल का निशाना
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सुनीता केजरीवाल की पोस्ट की तस्वीर शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल की पत्नी से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा- मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पर ही थीं, उनको बड़ा सुकून महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है।सबको ये साफ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे! जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ होकर रहेगा।
कौन हैं बिभव कुमार
बिभव कुमार बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। उन्होंने बीएचयू से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्हें 17 फरवरी साल 2015 में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया था। बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के कितने खास हैं उसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं। जब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था। उस वक्त अरविंद केजरीवाल से छह लोग मिल सकते थे। उसमें एक नाम बिभव कुमार का भी था।