4.8 C
London
Monday, January 12, 2026
HomeUncategorizedअडानी और केन्या सरकार के 'गुप्त' समझौते का खुलासा पड़ा भारी! बातचीत...

अडानी और केन्या सरकार के ‘गुप्त’ समझौते का खुलासा पड़ा भारी! बातचीत उजागर करने वाले ने बताया जान का

Published on

नई दिल्ली:

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की कथित बातचीत का खुलासा करने वाले शख्स को अपनी जान का खतरा है। इस शख्स का नाम नेल्सन अमेन्या (Nelson Amenya) है। इस शख्स ने अडानी और केन्या सरकार के बीच एयरपोर्ट की लेकर हुई कथित गुप्त बातचीत का खुलासा किया था। अमेन्या के इस खुलासे के बाद काफी हंगामा हुआ था। अमेन्या ने कहा कि उन्हें इस खुलासे का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें डर है कि केन्या सरकार की ओर से उनकी जान को खतरा है।

पहले जानें क्या है मामला
अडानी ने केन्या के प्रमुख एयरपोर्ट जोमो केन्याटा (JKIA) के रखरखाव को लेकर केन्या सरकार के साथ बातचीत की थी। JKIA अफ्रीका के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। लेकिन यहां अक्सर बिजली जाती रहती है। साथ ही इसकी छतों से पानी भी टपकता रहता है। ऐसे में इसकी मरम्मत की जरूरत है।

अडानी ने इस एयरपोर्ट में 1.85 बिलियन डॉलर के निवेश की पेशकश की थी। न्यूज एजेंसी AFP की एक खबर के अनुसार इस बातचीत पूरी तरह से सीक्रेट रखने पर भी बात हुई थी। ऐसे में जाहिर तौर पर अन्य बोलियों को आमंत्रित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया।

अमेन्या में जुलाई में खोले राज
व्हिसलब्लोअर अमेन्या ने इस बातचीत से जुड़े पेपर जुलाई में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शेयर किए थे। इन डॉक्यूमेंट्स से पता चला कि अडानी ग्रुप इस एयरपोर्ट को 30 साल के लिए पट्टे पर लेने के लिए कई महीने से बातचीत कर रहा था।अमेन्या ने एएफपी को बताया कि शर्तों के कारण वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे। अडानी 30 साल के पट्टे के बाद भी हवाई अड्डे में 18 फीसदी इक्विटी रखना चाहते थे।

बाद में मच गया था हंगामा
अमेन्या के इस खुलासे के बाद काफी हंगामा मच गया था। इस कारण एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी। साथ ही इस बातचीत को लेकर संसदीय जांच की सिफारिश की थी। अडानी की ओर से पेश की गई निवेश की रकम को काफी कम बताया गया। इस डील का विरोध करने वालों का कहना है कि एयरपोर्ट की स्ट्रेटेजिक वैल्यू को देखते हुए यह बहुत कम है। इसकी फीस केन्या के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 5 फीसदी है।

अपनी सुरक्षा को लेकर क्या कहा अमेन्या ने?
अमेन्या केन्या के नागरिक हैं और फ्रांस में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। अमेन्या का कहना है कि उस बातचीत का खुलासा करने के बाद उन्हें कई मोर्चें पर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके इस खुलासे के बाद केन्या के आपराधिक जांच निदेशालय ने कार्रवाई शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि निदेशालय ने उनकी कार्बन क्रेडिट फर्म को पत्र लिखकर उन पर नकली क्रिप्टोकरेंसी बेचने का आरोप लगाया। वह इस फर्म के को-फउंडर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी फ्रांसीसी वकीलों के माध्यम से उन तक पहुंच चुके हैं और उन्हें चुप रहने का आदेश दे चुके हैं।

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...