भोपाल।
गैलेक्सी सांस्कृतिक समिति गैलेक्सी सिटी अमरावत रेजिडेंसी के तत्वाधान में मां दुर्गा पूजनोत्सव का क्लब हाउस पांगण में बहुत ही धूमधाम से किया गया, जिसमें प्रत्येक दिन कुछ न कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ में गैलेक्सी सांस्कृतिक समिति के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गैलेक्सी सिटी के मुख्य संरक्षक वजीर सिंह उपस्थित थे। अतिथियों व वरिष्ठजनों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से ड्राइंग प्रतियोगिता, सुंदरकांड पाठ, बाल पासिंग का आयोजन किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।