12.4 C
London
Thursday, October 16, 2025
HomeभोपालMP: सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी CRPF की टुकड़ी, पेड़ से...

MP: सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी CRPF की टुकड़ी, पेड़ से टकराया वाहन, एक जवान की मौत

Published on

बालाघाट

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक दुखद दुर्घटना घटी है. सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन की एक टुकड़ी, जो सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकली थी, उसका वाहन रविवार सुबह एक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में 22 वर्षीय जवान तारकेश्वर की दर्दनाक मौत हो गई. तारकेश्वर छत्तीसगढ़ के धमतरी के निवासी थे और उनके साथ इस हादसा उनके परिवार और बल के लिए बहुत बड़ा आघात है.

घटना बिरसा थाना के मछुरदा पुलिस चौकी के पास की है, जहां से सीआरपीएफ की टुकड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. जिस बुलेरों वाहन में जवान सफर कर रहे थे, वह पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और गहरे गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद वाहन का चालक लापता हो गया है, जो कि जांच के लिए एक अहम कड़ी है.

सर्चिंग के लिए निकली थी जवानों की टीम
बताया जाता है कि बिरसा थाना के मछुरदा पुलिस चौंकी में सीआरपीएफ की सातवीं डी कंपनी 4 तैनात है, जहां से नक्सली क्षेत्र में सर्चिंग के लिए बुलेरों वाहन नंबर एमपी 50 सी 9448 में अधिकारी और जवान जा रहे थे, जबकि अन्य वाहन में भी जवान थे.

घायल जवानों को भेजा गया अस्पताल
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटना में घायल हुए इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई यदुनंदन पासवान, एएसआई बिरजू दास और आरक्षक राकेश यादव को इलाज हेतु गोंदिया के एक अस्पताल पहुंचाया गया है.

हादसे के बाद ड्राइवर फरार
पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि घटना की विस्तार से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने न केवल सुरक्षा बलों को बल्कि पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है. पुलिस चालाक की खोज में जुट गई है और आशा है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

 

Latest articles

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...

भेल लेडीज क्लब ने लगाया बाजार

भेल भोपाल ।बीएचईएल लेडीज क्‍लब द्वारा संचालित मसाला एवं वेलफेयर सेंटर गॉंधी मार्केंट, पिपलानी...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...