मुंबई टेस्ट पर टीम इंडिया ने बनाई पकड़… न्यूजीलैंड के 9 विकेट धड़ाम, अश्विन-जडेजा का जलवा

मुंबई,

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. मुकाबले में दूसरे दिन (2 नवंबर) का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन स्टम्प के समय तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए. एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की लीड महज 143 रनों की है और उसका एक विकेट बाकी है. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार और अश्विन ने अब तक तीन विकेट लिए हैं.

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रनों की लीड मिली. भारतीय टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, अब वह इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के क्वालिफिकिशन के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है.

मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली. देखा जाए तो इस मैदान पर कीवी टीम अपना चौथा टेस्ट खेलने उतरी है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने जो तीन मैच खेले थे, उसमें उसे एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा था.

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की हाइलाइट्स
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लैथम का विकेट खो दिया, जो एक रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया, जब उन्होंने डेवोन कॉन्वे को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. कॉन्वे के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 39/2 रन था. कॉन्वे ने 22 रन बनाए. भारतीय टीम को जल्द ही तीसरी सफलता मिल गई, जब रचिन रवींद्र (4 रन) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आर. अश्विन की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए.

इसके बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. इस खतरनाक पार्टनरशिप का अंत रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने मिचेल को आर. अश्विन के हाथों कैच आउट किया. मिचेल ने 44 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें एक चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. फिर जडेजा ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को भी बोल्ड कर दिया, जो सिर्फ 4 रन बना पाए. ब्लंडेल के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 100/5 रन था.

टॉम ब्लंडेल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन फिलिप्स ने आक्रामक बैटिंग की और तीन छक्के लगाए. उनकी तूफानी पारी का अंत अश्विन ने किया. फिलिप्स 26 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. फिलिप्स के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 131/6 रन था. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने ईश सोढ़ी को आउट करके न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया. फिर अश्विन ने विल यंग को चलता कर दिया. यंग ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. फिर दूसरे दिन की आखिरी गेंद पर जडेजा ने मैट हेनरी (10 रन) को बोल्ड किया.

भारत की पहली पारी: पंत-गिल की फिफ्टी, एजाज के 5 विकेट
भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सस्ते में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित 18 रन बनाकर तेज गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद पर कप्तान टॉम लैथम के हाथों लपके गए. रोहित शर्मा के आउट होने के समय भारत का स्कोर 25/1 रन था. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप हुई. एजाज पटेल ने यशस्वी (30 रन) को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया. फिर एजाज पटेल ने अगली ही गेंद पर नाइटवॉचमैन मोहम्मद सिराज (0) को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारतीय टीम को पहले दिन सबसे बड़ा झटका विराट कोहली (4 रन) के रूप में लगा, जो मैट हेनरी के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हुए. कोहली ने 4 रन बनाए. कोहली के आउट होने के समय भारत का स्कोर 84/4 रन था.

फिर खेल के दूसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाला. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 114 गेंदों पर 96 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. पंत ने सिर्फ 36 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. वहीं शुभमन ने अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए 66 गेंदें लीं. पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. ईश सोढ़ी ने पंत को एलबीडब्ल्यू आउट किया. पंत के आउट होने के समय भारत का स्कोर 180/5 रन था. रवींद्र जडेजा से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 15 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर चलते बने.

इसके बाद 204 रनों के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा, जब सरफराज खान स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. सरफराज अपना खाता भी नहीं खोल सके. शुभमन गिल से शतक की उम्मीद थी, मगर वह 90 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. गिल को एजाज पटेल ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 146 गेंदों की पारी में 7 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. एजाज पटेल ने रविचंद्रन अश्विन (6 रन) को आउट करके पारी में अपना पांचवां विकेट लिया. अश्विन के आउट होने के समय भारत का स्कोर 247/9 रन था. यहां से वॉशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर भारत को 263 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. सुंदर ने 36 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत का आखिरी विकेट आकाश दीप (0) के रूप में गिरा, जो रनआउट हुए.

NZ की पहली पारी: जडेजा के 5 और सुंदर के 4 विकेट
पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. चौथे ही ओवर में कीवी टीम को पहला झटका लग गया, जब डेवोन कॉन्वे तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. कॉन्वे ने 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए. कॉन्वे के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15/1 रन था. इसके बाद टॉम लैथम और विल यंग ने 44 रनों की पार्टनरशिप की. वॉशिंगटन सुंदर ने लैथम (28 रन) को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. सुंदर ने इसके बाद रचिन रवींद्र को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई. रवींद्र 5 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

यहां से डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप हुई. रवींद्र जडेजा ने इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. जडेजा ने पहले विल यंग को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. यंग ने चार चौके और दो सिक्स की मदद से 138 गेंदों पर 71 रन बनाए. फिर जडेजा ने 45वें ओवर ही टॉम ब्लंडेल को भी बोल्ड कर दिया, जो खाता नहीं खोल सके. ब्लंडेल के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 159/5 रन था. जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स (17 रन) को भी सस्ते में आउट कर दिया.

रवींद्र जडेजा ने इसके बाद ईश सोढ़ी (7 रन) और मैट हेनरी (0) को एक ही ओवर में चलता कर पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए. जडेजा ने 14वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लिया है. फिर न्यूजीलैंड को नौवां झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा, जो सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. मिचेल ने 129 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. आखिर में सुंदर ने एजाज पटेल (7 रन) को आउट करके कीवी टीम की पहली पारी का अंत कर दिया. सुंदर का पारी में ये चौथा विकेट रहा.

About bheldn

Check Also

क्या लोगों से मिलना गलत है…मैं चुनाव आयोग-PM मोदी से मिलूंगा, फडणवीस के बयान पर मारकडवाड़ी में बोले शरद पवार

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद अब ईवीएम को लेकर मामला बढ़ जा रहा …