फैसला लें, वरना… बेअंत हत्याकांड के दोषी की दया याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को अल्टीमेटम

नई दिल्ली,

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के मामले में दोषी बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को माफ करने के लिए राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजने में देरी पर सवाल उठाया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि वह बलवंत सिंह राजोआना की क्षमा याचिका प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास कब भेजेगा.

आपको बता दें कि बलवंत सिंह राजोआना ने सजा के खिलाफ अपील नहीं की है और वह पिछले 25 सालों से जेल में है. दूसरों ने उसकी ओर से दया याचिका दायर की है. आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज से कहा कि वह यह बताएं कि यह प्रस्ताव अभी तक क्यों नहीं भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला
पंजाब पुलिस के पूर्व सिपाही बलवंत सिंह राजोआना को 1995 में पंजाब सचिवालय के बाहर हुए बम विस्फोट में संलिप्त होने के जुर्म का दोषी पाया गया था. इस विस्फोट में मुख्यमंत्री बेअंत सिंह समेत 17 अन्य लोग मारे गये थे.

About bheldn

Check Also

दिल्ली के किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, इस मेट्रो स्टेशन का नाम ही बदल डाला, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान ‘गांव …