समाज के सम्मुख महासभा का ऐतिहासिक आयोजन

भोपाल।

सटई नगर में महासभा के तत्वावधान, सटई समिति एवं समाज के संयोजन में “समाज के सम्मुख महासभा” का ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर मनमोहक झांकियों,ढोल नगाड़ों से युक्त भव्य शोभायात्रा के पंडाल पर समापन एवं स्वल्पाहार के बाद अतिथियों को मंचासीन कराया गया एवं दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना एवं स्थानीय युवतियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात,कार्यक्रम प्रभारी अरुण(आशु) असाटी ने अपने भाषण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया एवं सटई समाज को आयोजन का अवसर देने हेतु महासभा को धन्यवाद दिया।तत्पश्चात, सटई समाज द्वारा अतिथियों को तिलक माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद, महासभा द्वारा सटई नगर के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।

About bheldn

Check Also

जोन—14 में स्वास्थ्य अमले ने 21 प्रकरण बनाए, वसूला जुर्माना

भेल भोपाल। नगर निगम के जोन क्रमांक—14 स्वास्थ्य विभाग वार्ड क्रमांक 56 में पालीथीन व …