अहदाबाद/वलसाड
गुजरात में हार्ट अटैक की एक हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है। राज्य के वलसाड जिले में एक व्यक्ति को मंदिर में पूजा करने के दौरान अचानक से दिल का दौरा पड़ा। उसे मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीआर दिया लेकिन उसकी इस कोशिश के बाद भी व्यक्ति की जान नहीं बचाई जा सकी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह डरा देने वाली घटना सामने आई है। गुजरात में इससे पहले भी हार्ट अटैक के काफी मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद गुजरात में बड़े स्तर पर पुलिस और दूसरे सामाजिक संस्थाओं के लाेगों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई थी।
राेज मंदिर जाने का था क्रम
वलसाड में हार्ट अटैक का शिकार हुए शख्स की पहचान 62 वर्षीय किशोर भाई पटेल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार किशोर भाई पटेल वलसाड के पारनेरा हिल पर स्थित महादेवजी के मंदिर में रोज आरती के लिए जाते थे। रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी किशोरभाई महादेव की आरती करने के बाद सुबह 6.48 बजे शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। तुरंत वहां पर उन्हें सीपीआर दिया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
शोक में डूबा परिवार
62 वर्षीय किशोर भाई पटेल की एकाएक मौत से परिवार शोक में डूब गया है। परिवार को जब घटना की जानकारी मिली तो वे चौंक गए। किशोर भाई पटेल के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है। फिलहाल पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। इससे पहले भी गुजरात में काफी सामान्य परिस्थितियों में हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ चुके हैं। दो महीने पहले एक महिला की बेटे की बर्थडे पार्टी में अचानक एक मौत हो गई थी। हार्ट अटैक की घटनाओं को रोकने और लोगों को प्रारंभिक इलाज देने के उद्देश्य से बीजेपी ने अपने कार्यर्ताओं को भी प्रशिक्षित किया था।