आज शहनाज अख्तर की भगवा लहराएंगे, महाकाल की महाकाली पर झूमेंगे श्रद्धालु

रंगारंग प्रस्तुतियों से गुलजार हो रहा भोजपाल महोत्सव मेला मंच

भोपाल.

भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में शनिवार को गुजराती सिंगर अदिति शाह म्यूजिकल ग्रुप द्वारा म्यूजिकल नाइट की प्रस्तुति दी गई। इसमें सिंगर अदिति शाह ने एक से बढ़कर एक सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। रविवार को मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर भजनों की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। शनिवार को 50 हजार से ज्यादा शहरवासी मेला देखने पहुंचे। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि शहरवासियों का हर बार की तरह इस बार भी शहरवासियों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।

शहनाज अख्तर की प्रस्तुति आज
भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रविवार शाम 7 बजे से मेला मंच पर शुरू होने वाली भजन संध्या में शहनाज अख्तर भगवा लहराएंगे, महाकाल की महाकाली, मैया पांव पैजनिया, नवरात्रि आई है, पंडा कराय रहो पूजा, मोरी मैया की चूनर उड़ जाए, आल्हा की ध्वजा, देवी जगदम्बा जैसी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देंगी।

70 के दशक के झूले पर ले रहे सेल्फी
मेला परिसर में बनाया गया टे्रडिशनल सेल्फी जोन लोगों की पसंद बना हुआ है। यहां 70 के दशक का फिल्म शोले में दिखाया गया लकड़ी का झूला यहां लगाया गया है। इस झूले पर बैठकर मेला घूमने आने वाले लोग परिवार और मित्रों के साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बना रहे हैं। सेल्फी जोन में हो रही भारी भीड़ के कारण लोगों को सेल्फी लेने और फोटों खिंचवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। यहां पर लगाई गई सरकार के योजनाओं की प्रदर्शनी भी लोगोंं को भा रही है। लोग यहां पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं।

सहारनपुर का फर्नीचर आ रही पसंद
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला परिसर में विभिन्न तरह की 400 से ज्यादा दुकानें लगाई गई हैं। यहां सहारनपुर के फर्नीचर के साथ फर्नीचर की अन्य दुकानें लगाई गई हैं। जहां लोग अपनी पसंद के फर्नीचर की खरीदी कर रहे हैं। साथ ही साज-सज्जा का समान अलग-अलग बैरायटी में मिल रहा है। मेल में वूलन सेल, गर्म कपड़े, कश्मीरी साल, साड़ी, बनारसी दुपट्टे, गुजरात का लहंगा सहित विभिन्न प्रदेशों के व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाई गइ हैं। जहां लोग परिवार सहित खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

मेले में यह खास
पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, स्वास्थ्य शिविर, फीडिंग रूम, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ ही बेहतर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 60 से ज्यादा छोटे बड़े झूले, द ग्रेट जैमिनी सर्कस के साथ ही जंगल बुक और मोगली लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं।

About bheldn

Check Also

सेंट जॉन्स ईएलसी चर्च में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

भेल भोपाल। सेंट जॉन्स ईएलसी चर्च में रविवार को युवक—युवती संग रविवार मनाया गया, जिसमें …