ग्वालियर ,
ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके में शादी की खुशियां उस वक्त दहशत में बदल गईं, जब बारात के बीच दूल्हे पर गोली चलाई गई. यह घटना लेडिज पार्क के पास हुई. दूल्हा सचिन पांडे बग्घी बैठकर अपनी दुल्हन को लेने जा रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश बग्घी के पास पहुंचे और कट्टा निकालकर दुल्हे पर गोली चला दी.
गनीमत यह रही कि गोली दुल्हे सचिन को नहीं लगी और उसके ऊपर से निकल गई. गोली चलते ही सचिन घबरा गया और बग्घी से कूदकर भाग खड़ा हुआ. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि धूम-धाम से बारात जा रही है. दूल्हा बग्गी पर बैठा है. इतने में दो बाइक सवार बदमाश आते हैं और दूल्हे पर फायरिंग कर फरार हो जाते हैं. इस घटना से घबराकर दूल्हा बग्गी से उतरकर भाग जाता है.
बाइक सवार बदमाशों ने दुल्हे पर चलाई गोली
दूल्हे के पिता सतीश पांडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि गांव का अंकित शर्मा इस घटना में शामिल था और उसके साथ एक अन्य युवक भी था. हालांकि फायरिंग की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर जनकगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि शिकायत के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित कर जांच की जा रही है. दुल्हे पर गोली क्यों चलाई गई. अब तक इसका पता नहीं चल पाया है.