कॉमेडी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है. कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं. इसकी जानकारी कॉमेडियन की पत्नी ने पुलिस स्टेशन में दी है. सुनील पाल की पत्नी सांताक्रुज पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. सुनील पाल के मिसिंग की शिकायत उन्होंने दर्ज करवाई है. पुलिस भी एक्शन में आ गई है.
सुनील पाल मिसिंग
दरअसल, सुनील पाल अक्सर ही अपने शोज के लिए मुंबई से बाहर जाते रहते हैं. पर इस बार चीजें अलग हुईं. पत्नी ने बताया, सुनील मुंबई के बाहर शो करने के लिए गए थे. आज उन्हें वापस लौटना था, लेकिन वो नहीं आए हैं. कई घंटों से मैं फोन ट्राय कर रही हूं जो लग नहीं रहा है. जब कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया तो मैं पुलिस स्टेशन पहुंची. यहां कम्प्लेंट दर्ज करवाई है.
बता दें कि सुनील पाल ने अपने करियर में कई कॉमेडी शोज किए. फैन्स का दिल जीता. अपनी बातों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया. सिर्फ इतना ही नहीं, सुनील पाल ने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया हुआ है. उन्होंने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘किक’ जैसी फिल्म में काम किया हुआ है. अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता हुआ है.
कॉमेडियन सुनील पाल ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में आए थे जो साल 2005 में टीवी पर आया था. स्टैंडअप कॉमेडी के लिए सुनील को काफी पसंद किया गया. अगर सच में सुनील का किडनैप किसी ने किया है तो फैन्स के लिए ये काफी चिंता की बात हो सकती है. इसी साल सुनील पाल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को क्रिटिसाइज करने को लेकर सुर्खियों में आए थे. कपिल अपने शो में खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं, ऐसा सुनील का कहना था.
कौन हैं सुनील पाल?
सुनील पाल को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी भाभी है पहले’ में देखा गया था. ये फिल्म साल 2018 में आई थी. इसके बाद ये बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए. हालांकि, कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ इनकी अच्छी दोस्ती दिखाई दी. काफी समय से सुनील कॉमेडी शोज कर पैसे कमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं. अक्सर ही रील्स बनाकर अपने फैन्स को हंसाते नजर आते हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, सुनील कॉमेडी और एक्टिंग के अलावा अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कई कॉमेडियन्स और एक्टर्स के खिलाफ सुनील ने बोला है, वो भी बेझिझक बिना किसी से डरे. सुनील कहां हैं, कैसे हैं, ये तो नहीं पता, लेकिन हो सकता है कि आपसी दुश्मनी में उन्हें शायद गायब किया गया हो.