मोदी की गारंटी के पांच वादे जिन्हें 1 साल में साय सरकार ने किया पूरा, तीसरी घोषणा थी चुनाव का टर्निंग प्वाइंट

रायपुर

पिछले साल 3 दिसम्बर, 2023 को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जनादेश के सत्ता में वापसी की थी। बीजेपी की जीत के एक साल होने पर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार जश्न मना रही है। इस मौके पर सीएम साय ने कहा- ‘तब कोई यह मानने को तैयार ही नहीं था कि भाजपा की सरकार बनेगी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार तो इतना ओवर कॉन्फिडेंस में थी कि सरकार तो कांग्रेस की बनेगी, सबने मिलकर तत्कालीन सरकार और कांग्रेस पार्टी की मुखालफत की और चुनाव जीतने में सफल हुए। छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया।’ आइए जानते हैं एक में बीजेपी सरकार ने मोदी की कौन-कौन सी गारंटियों को पूरा किया।

धान का समर्थन मूल्य
विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गांरटी के तहत बीजेपी ने घोषणा की थी कि राज्य में 3100 रुपये के समर्थन मूल्य में धान की खरीदी होगी। राज्य में जब बीजेपी की सरकार बनी थी तब धान की खरीदी चालू थी। उस बार सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्लिंटल की दर से धान खरीदी थी। इस बार भी 3100 रुपये प्रति क्लिंटल की दर से धान की खरीदी हो रही है। एक एकड़ में 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है।

18 लाख लोगों के लिए आवास योजना
छत्तीसगढ़ में जब भूपेश बघेल की सरकार थी तब आवास योजना को लेकर बीजेपी ने जमकर प्रदर्शन किया था। बीजेपी ने चुनाव के दौरान 18 लाख लोगों को आवास देने की घोषणा की थी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही मोदी की गारंटी के पहले वादे 18 लाख लोगों के आवास को मंजूरी दी गई थी। उसके बाद राज्य में आवास योजना पर तेजी से काम हो रहा है।

महतारी वंदन योजना
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य की विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इस योजना के फॉर्म विधानससभा चुनाव के दौरान ही भरे जाने लगे थे। इस योजना को राज्य की गेम चेंचर योजना माना गया। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मार्च में इस योजना को लागू किया गया। राज्य की 70 साल महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना की 10 किस्तें जारी हो चुकी हैं।

रामलला दर्शन योजना की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना की शुरुआत हुई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने खर्च पर पात्र श्रद्धालुओं को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए भेजती है। बता दें कि भगवान राम को छत्तीसगढ़ में भांजा राम कहा जाता है।

पीएससी घोटाले की भी सीबीआई जांच
भूपेश बघेल की सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में घोटाले का मामला सामने आया था। मोदी की गांरटी में इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही गई थी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जांच को सीबीआई के हवाले कर दिया गया है। हाल ही में सीबीआई ने लोकसेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष टोमन सिंह सोमवानी को गिरफ्तार किया है।

क्या कहा सीएम ने
बीजेपी की जीत के एक साल होने के मौके पर सीएम साय ने कहा- पूरे प्रदेश में सुशासन देने का हमारा संकल्प है। आज कई क्षेत्रों में जो भ्रष्टाचार का रास्ता था, हम उसे बंद कर रहे हैं। कोयला में 25 रुपए प्रति टन के हिसाब से अगर पैसा नहीं मिलता था तो टोकन नहीं कटता था, उसको भी हमने बंद करके ऑनलाइन कर दिया है। कांग्रेस की सरकार ने 2000 करोड़ रु. का शराब घोटाला भी किया। आज हम सुशासन स्थापित कर रहे हैं और भ्रष्ट व आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। बस्तर क्षेत्र में भी शांति प्रदान करने का काम हमारी सरकार कर रही है।

About bheldn

Check Also

संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की कराई मुलाकात, मुरादाबाद के जेलर और डिप्‍टी जेलर सस्‍पेंड

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात कराने के मामले में …