बीएचईएल के ट्रेक्शन मोटर में अफसरों के इस्तीफे

भोपाल

पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि एक ही डिपार्टमेंट के कुछ अफसर इस्तीफे पर इस्तीफे दे रहे हैं। एक साहब के एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन की कहानी इस विभाग में दिखाई दे रही है। ऐसा क्यों हो रहा है इसको लेकर बीएचईएल भोपाल कारखाने में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक अपर महाप्रबंधक को जिस विभाग में भेजा गया था उसके साथ एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन लिए जा रहे हैं और एजीएम साहब इस विभाग में बैठ ही नहीं पा रहे। ऐसे में उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा। एक पावरफुल अफसर ने विभाग में मनमानी का आलम कायम कर लिया है। ऐसा भी नहीं कि यहां के वर्कर परेशान न हों, लेकिन अपनी आवाज डर के चलते नहीं उठा पा रहे हैं। खबर यह भी है कि इसी विभाग के एक ओर अपफसर ने भी इस्तीफा दे दिया है। कारण जो भी रहा हो, लेकिन इस्तीफे की क्या कहानी है इसको भेल के मुखिया को समझना होगी। फिलहाल एक्सटेंशन वाले साहब की कहानी को शीर्ष प्रबंधन को समझना होगा। भेल भोपाल यूनिट का ट्रेक्शन मोटर सबसे महत्वपूर्ण विभाग है इसको बचाए रखना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि यह मक्खन डिपार्टमेंट है।

About bheldn

Check Also

भेल में 25 करोड़ का कॉपर घोटाला या फिर कुछ और …

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में कॉपर घोटाले जैसे मामले में बडे अफसर शामिल हैं …