कौन बनेगा बीएचईएल का डायरेक्टर ईआरएंडडी

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड दिल्ली काॅरपोरेट में कौन बनेगा इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट का डायरेक्टर! इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके लिए साक्षात्कार 31 दिसंबर-2024 को होने हैं। फिलहाल भारत सरकार के लोक उद्यम चयन बोर्ड ने जिन अफसरों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है उनमें बीएचईएल भोपाल के ईडी एसएम रामनाथन, बीएचईएल के ईडी एम अरूनमोजही, रीजनल आपरेशन डिवीजन भेल के ईडी विनय कुमार बस्सी, भेल के ईडी वेंकट राव, भेल के ईडी राजेश प्रताप सिंह सिसोदिया, मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ आॅन डिपुटेशन टू एनबीपीपीएल रजनीश गोयल, भेल के जीएम श्यामलाल, भेल के जीएम एंड हेड सीओएम अजय कुमार वर्मा, भेल के जीएम सुनील दिवाकर, पाॅवर फाइनेंस काॅरपोरेशन लिमिटेड के ईडी हेमंत कुमार दास, इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन लिमिटेड के ईडी उमिश श्रीवास्तव, एनटीपीसी के सीजीएम अशोक कुमार सेहगल के नाम शामिल हैं। इन 12 अफसरों में से कौन बनेगा डायरेक्टर ईएंडआरडी यह तो 31 दिसंबर को ही पता चलेगा, लेकिन जिन नामों की अटकलें चल रही हैं उनमें भोपाल के ईडी एसएम रामनाथन और दिल्ली काॅरपोरेट के ईडी सी वेंकटराव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। यूं तो ओर भी दावेदार इस पद के लिए हाई एप्रोच लगा रहे हैं।

About bheldn

Check Also

भेल में 25 करोड़ का कॉपर घोटाला या फिर कुछ और …

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में कॉपर घोटाले जैसे मामले में बडे अफसर शामिल हैं …