अलवर
जिले के शेखपुर थाना क्षेत्र के मुंडाना गांव में कमरे में हीटर जला कर सो रहे एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में दंपत्ति और उसकी दो माह की मासूम बच्ची निशिका जिंदा झुलस गए। पिता दीपक यादव और उसकी पुत्री निशिका की जिंदा जलने से मौत हो गई है । जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला को अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पिता- पुत्री जिंदा जले
मुंडाना गांव निवासी दीपक ने जयपुर की रहने वाली संजू यादव के साथ दो साल पहले लव मैरिज की थी। बीती रात्रि को दंपती अपने दो माह की बेटी के साथ कमरे में सो रहे थे। उन्होंने रात्रि को कमरे में हिटर जला कर सो गए थे। तभी करीब डेढ़ बजे अचानक रजाई में आग लग गई और जिंदा झुलस गए। इसमें दोनो पिता पुत्री की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो है। मृतक लड़का दीपक ड्राइवर का काम करता है। सूचना के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मृतकों का मौके पर डाक्टरों ने पोस्टमार्टम करवा कर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हादसे के बाद परिजनों में गम का माहौल है। परिजनों ने मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है।
इस वजह से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार दीपक कुमार अपनी पत्नी संजू और मासूम बच्ची के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। रात को हीटर लगाया और वह चालू ही छोड़ दिया। हीटर बैड के पास ही रखा था। ज्यादा हीटिंग होने के कारण कपड़ों में आग लग गई और तीनों ही गंभीर रूप से झुलस गए। दीपक और उसकी पत्नी ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग आए और आज को बुझाया। आसपास के लोग पहुंचते हैं इससे पहले ही तीनों ही गंभीर रूप से झुलुस चुके थे । कमरे में रखा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। आग की वजह से पिता पुत्री दोनों की मौत हो गई । महिला संजू को जीवित निकाला जा सका। संजू करीब 80 प्रतिशत झुलस है ,महिला की हालत गंभीर है।