‘मुझे क्या पता चाबी कहां है… कोई बात नहीं, अगली बार आएंगे’ और दरवाजे से वापस लौट गए राहुल गांधी

नई दिल्ली

एक बुजुर्ग महिला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहती है, प्लीज हमारे घर आएं। राहुल बुजुर्ग महिला के अनुरोध का सम्मान करते हैं और सीढ़ियों के जरिए महिला के घर की तरफ बढ़ जाते हैं। लेकिन राहुल गांधी घर के अंदर तक नहीं पहुंच पाते। चाबी कहां है? चाबी कहां है? हर तरफ से यही आवाज सुनाई देती है। घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला के पास चाबी ही नहीं होती है।

दरअसल महिला के पति के पास चाबी होती है और वह घर से बाहर होते हैं। ऐसे में राहुल गांधी घर के बाहर खड़े होकर ही महिला की बातों को ध्यान से सुनते हैं। साथ ही कहते हैं ‘कोई बात नहीं, अगली बार आएंगे’ और चले जाते हैं। यह वीडियो राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। वीडियो काफी मजेदार है। यूजर्स वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं।

बुजुर्ग महिला ने राहुल को अपने घर बुलाया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को अचानक एक केवेंटर्स की दुकान पर पहुंच गए, यहां पर उन्होंने कोल्ड कॉफी भी बनाई। इसका वीडियो राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर भी पोस्ट किया। वीडियो का आखिरी वाला हिस्सा काफी मजेदार है। दरअसल राहुल गांधी दुकान के पास रहने वाले लोगों से बात कर रहे थे। तभी उसी बिल्डिंग में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से भी उनकी बातचीत हुई। महिला ने उन्हें अपने घर आने का निमंत्रण दिया।

गेट पर ही खड़े रह गए राहुल
राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह ‘दो मिनट के लिए आएंगे।’ लेकिन एक मजेदार मोड़ तब आया जब महिला को अहसास हुआ कि उनके पास अपनी चाबी नहीं है। वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यह कैसे खुलेगा फिर?’ तभी दूसरी महिला वीडियो में कहती सुनाई देती है, ‘मुझे क्या पता चाबी कहां है? चाबी तो घर के अंदर ही है। भाईसाहब को पता होगा।’ राहुल गांधी काफी देर तक गेट के बाहर खड़े रहते हैं, बुजुर्ग महिला राहुल गांधी को कांग्रेस से जुड़े कई किस्से भी सुनाती है, लेकिन चाबी नहीं मिलती और राहुल घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते। आखिर में राहुल गांधी कहते हैं ‘कोई बात नहीं, मैं अगली बार आऊंगा।’ और वहां से निकल जाते हैं।

 

About bheldn

Check Also

जले हुए 500-500 के नोट.. NEET का एडमिट कार्ड.. OMR शीट, किसके नाम से एलॉट था PMCH हॉस्टल का वो रूम?

पटना पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में बुधवार को एक छात्र …