छोटी स्कर्ट पहनी पाकिस्तान की ‘आलिया’ पर कपूर बहुरानी पड़ी भारी, स्विमसूट में हॉटनेस दिखा गईं रणबीर की बीवी

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेती हैं, तो उनके स्टाइल के भी लोग दीवाने हैं। लेकिन, इस मामले में पाकिस्तान की आलिया कही जानी वाली एक्ट्रेस हानिया आमिर भी किसी से कम नहीं हैं। तभी तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा जाती हैं। लेकिन, अब कपूर बहुरानी का अंदाज हानिया को मात दे गया।

दरअसल, हानिया और आलिया दोनों ने ही अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें दोनों हसीनाओं का वेस्टर्न अंदाज देखने को मिला। जहां आलिया स्विमसूट पहन पानी के बीच ग्लैमर का तड़का लगा गईं, तो हानिया का छोटी स्कर्ट वाला रूप दिखा। लेकिन, कहीं न कहीं वह आलिया से मात खा गईं।

वाटर स्पोर्ट्स करतीं आलिया का दिखा नूर
सबसे पहले आलिया की बात करते हैं, जो न्यू ईयर पर अपनी पूरी फैमिली के साथ वेकेशन के लिए गई थीं। अब हसीना ने अपनी फोटोज शेयर की जिनमें वह वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेती दिखीं। जिसके लिए वह ग्रे कलर के टैंक टॉप और रेड शॉर्ट्स को पहनकर तैयार हुईं। इस दौरान हसीना नो मेकअप लुक में खूब जचीं और उनके चेहरा पर टेन के बाद भी नूर दिखा।

स्विमसूट में किलर अदाओं से किया मदहोश
यही नहीं आलिया Hunza G लेबल का ब्लैक स्विमसूट पहने भी नजर आईं। जिसकी डीप गोल नेकलाइन और स्लीव्स के बॉर्डर पर वाइट पाइपिन लगी है, तो बैक पर भी सैम डिजाइन है। जिसे पहन हसीना ने सिर पर चश्मा लगाए भीगी जुल्फों में अपनी किलर अदाएं दिखा मदहोश किया। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 19,200 रुपये बताई गई है।

About bheldn

Check Also

कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर बांग्लादेश में लगा बैन, भारत संग रिश्तों में आई खटास के बीच फैसला

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का इंतजार फैंस लंबे वक्त से कर रहे हैं. इस …