पैर की पायल ने खोला कत्ल का राज, पति ने ही भूसे के ढेर में जलाया था पत्नी का शव

बैतूल,

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को 6 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में रखे भूसे में जलाया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र की यह घटना है. मंगलवार रात पुलिस को पांढरी गांव के पास एक खेत में एक महिला का अधजला शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की. शव की पहचान पैर में पहनी गई पायल के आधार पर की गई. मृतका की पहचान रेखा पति प्रहलाद धुर्वे (28) के रूप में हुई.

मृतका के मायके पक्ष ने पुलिस को बताया कि रेखा दो दिन से लापता थी और आखिरी बार 5 जनवरी को उसने अपने पति से हुए विवाद का जिक्र किया था.पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रेखा के पति प्रह्लाद ने देवपूजा को लेकर हुए विवाद के बाद रेखा की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर लादकर 6 किमी दूर एक खेत में भूसे के ढेर में जला दिया.

बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि आरोपी ने हत्या और साक्ष्य मिटाने की घटना स्वीकार की है. शव के अधजले हिस्से डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पत्थर और अन्य सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अब घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है. फिलहाल, बैतूल पुलिस इस जघन्य अपराध के पीछे के कारणों को गहराई से खंगाल रही है. यह भी तथ्य सामने आया है कि आरोपी पति के किसी अन्य महिला से भी संबंध थे.

About bheldn

Check Also

‘डिजिटल अरेस्ट’ में हुई थी महिला की मौत, पुलिस ने 48 घंटे के भीतर राजस्थान से तीन आरोपियों को पकड़ा

मऊगंजः मध्य प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जागरुक लोग भी …