नोएडा,
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में 24 साल के एक दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना जारचा थाना क्षेत्र के चोलस गांव में हुई. पुलिस उपायुक्त (जोन-II) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक अंकित (24 साल) बुधवार शाम को घर से बाहर गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा.
उन्होंने कहा, जब परिवार ने उसे ढूंढने की कोशिश की, तो गांव के पास एक खाली प्लॉट में उसका खून से लथपथ शव मिला. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां शव मिला है, वो स्थान अक्सर असामाजिक तत्वों का अड्डा माना जाता है.
परिवार ने दर्ज कराया हत्या का मामला
परिवार ने इस हत्या को लेकर आशंका जताई है. मृतक के भाई बॉबी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अंकित के परिवार ने बताया कि उसकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं, जिसके चलते परिवार के सदस्य अस्पताल में थे और अंकित घर पर अकेला था. परिवार का आरोप है कि इसी दौरान उसे निशाना बनाया गया.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और गांव में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.
इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि अंकित दिव्यांग था. पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करें. अंकित की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में में डाल दिया है.