पहली बीबी के घर पर पति के सामने पहुंच गई दूसरी पत्नी, बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गया

बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पहली पत्नी से मिलने गए पति के समाने दूसरी पत्नी आ गई। दोनों को सामने देखते ही पति छत से कूद गया। गंभीर रूप से घायल पति को लोगों ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस बीच अस्पताल परिसर में दोनों पत्नियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दो पत्नियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के अभय नगर निवासी सोमवार सुबह एक प्रेमी पति चोरी छिपे अपनी पत्नी से मिलने गया था। वहीं पीछे से उसकी दूसरी पत्नी पहुंच गई। पहली पत्नी के घर में दूसरी पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए। घबराए पति ने बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल प्रेमी पति को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद में अस्पताल के ट्रामा सेंटर परिसर में दोनों पत्नियों का आमना-समाना हो गया।

दो शादियों का हुआ खुलासा
इस बीच दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर मारपीट में तब्दील हो गई। करीब एक घंटे चले हंगामे पर अस्पताल में मौजूद तीमारदारों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। काफी प्रयास के बाद लोगों ने दोनों बीवियों को एक-दूसरे से छुड़वाया। पता चला कि युवक ने दो शादियां कर रखी है और दोनों को अलग-अलग कॉलोनी में रखा है।

सोमवार को पहली पत्नी ने अपने पति को दूसरी पत्नी के साथ रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई और फिर मामला समाने आया। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। वहीं दो बीवियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

About bheldn

Check Also

राजस्थान में 7 महिला थाने बंद, 210 पद भी समाप्त, जिले निरस्त करने के बाद भजनलाल सरकार ने लिया फैसला

जयपुर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिलों को समाप्त …