नई दिल्ली।
आयल इंडिया लिमिटेड एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर एचआर अंकुर बरुआ आयल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर एचआर होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद सूची जारी कर दी है। इंटरव्यू में आयल इंडिया लिमिटेड एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर एचआर अंकुर बरुआ, एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर एचआर, फील्ड एंड अवेयर आयल इंडिया लिमिटेड, अरुण ज्योति बरुआ सीईओ स्किल डेवलपमेंट इंस्टीटयूट एंड सीजीएम गुवाहटी आयल इंडिया लिमिटेड, डॉ काजल सायकिया सीजीएम एचआर एंड लीगल नुमालीगड रिफायनरी लिमिटेड, डॉ श्यामल बरुआ सीजीएम एचआर डेवलपमेंट आयल इंडिया लिमिटेड, डी शर्मा सीजीएम एफएचक्यू आयल इंडिया लिमिटेड, अमिता नायक जीएम एचआर ओएनजीसी, आशुतोष गुप्ता डायरेक्टर एचआर नेशनल टेक्सटाइल कारपोरेशन लिमिटेड, मानस कविराज सीनियर एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड, मनीष कुमार डायरेक्ट पर्सनल नार्थर कोल फील्ड लिमिटेड, राजीव गांधी एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर एचआरडी आरआरबी, राजेंद्र कुमार अग्रवाल चीफ पर्सनल अधिकारी इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस शामिल हुए थे।