अयोध्या:
उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी की राजनीति गर्मा गई है। जैसे-जैसे मतदान तारीख नजदीक आ रही है, सभी दल अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद और स्टार प्रचारक डिंपल यादव ने गुरुवार को मिल्कीपुर में करीब 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। डिंपल यादव के साथ मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज, सपा सांसद इकरा हसन, अवधेश प्रसाद, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और पार्टी नेत्री जूही सिंह भी मौजूद रहीं।
डिंपल यादव खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं। वहीं सपा कार्यकर्ता जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे थे। युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर सीट को करहल से भी बड़े अंतर से जीतने जा रही है। मिल्कीपुर सीट जीतने के लिए बीजेपी और सपा आमने-सामने हैं। बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है।
31 को सीएम योगी कर सकते हैं चुनाव प्रचार
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल मान रहे हैं। वह 31 जनवरी को मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार कर सकते हैं। इसके अलावा, डिप्टी सीएम और सात मंत्री भी क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव 3 फरवरी को प्रचार के आखिरी दिन मिल्कीपुर में जनसभा करेंगे। अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की राजनीति की दिशा तय कर सकता है।
8 फरवरी को आएगा नतीजा
मिल्कीपुर से सपा के टिकट पर अजीत प्रसाद चुनावी मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है। अजीत अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं पहले इस सीट से अवधेश प्रसाद ही विधायक थे, लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीट खाली हो गई जिसपर अब उपचुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इसके बाद मतगणना और चुनावी नतीजा 8 फरवरी को आएगा।