महाकुंभ में कांटे वाले बाबा क्‍यों गिड़गिड़ाने लगे? लड़की की करतूत पर गुस्‍साए सोशल मीडिया वाले

प्रयागराज

महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के बीच एक कांटे वाले बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ये बाबा कांटे पर खुले बदन बैठे हुए हैं। उधर से गुजरने वाले लोग बाबा को श्रद्धानुसार दान दे देते हैं। इस बीच, एक लड़की समेत कई लोगों ने कांटे वाले बाबा के साथ बदसलूकी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की की बातें सुनकर कांटे वाले बाबा असहाय नजर आ रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस ने युवती के खिलाफ एक्‍शन लेने की मांग की है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांटे वाले बाबा जमीन पर बैठकर दान के पैसे समेट रहे हैं। इस बीच एक लड़की खड़े होकर उनसे पैसे मांगती है। लड़की कहती है कि आपको पैसों की क्‍या जरूरत है। ये पैसे मुझे दे दो। इस पर बाबा कहते हैं कि उनके घर में बच्‍चे हैं पर लड़की उनसे लगातार बहस कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग लड़की की करतूतों का विरोध जता रहे हैं। साथ ही यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्टर को थप्‍पड़ जड़ चुके हैं बाबा
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांटे वाले बाबा ने सवाल पूछने पर रिपोर्टर को थप्‍पड़ मार दिए थे। दरअसल रिपोर्टर ने पूछा था कि जिस कांटे पर आप लेते हैं क्‍या वह असली है। इस पर बाबा ने रिपार्टर का कॉलर पकड़कर खींच लिया और उसे कांटे पर लेटने के लिए कहा। बाबा ने कहा कि लेटकर देखो तो खुद पता चल जाएगा। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

50 सालों से कांटों की सेज पर लेटने का दावा
बताया जा रहा है कि रमेश कुमार मांझी उर्फ कांटे वाले बाबा करीब 50 साल से कांटों पर लेटने का दावा करते आ रहे हैं। कांटे वाले बाबा इसके चलते महाकुंभ में काफी चर्चा में चल रहे हैं। वहीं इससे पहले महाकुंभ मेले में ही चिमटे वाले बाबा ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पीट दिया था। जानकारी के मुताबिक चिमटे वाले बाबा को उसके अटपटे सवाल पसंद नहीं आए थे।

About bheldn

Check Also

हरदोई: कोर्ट मैरिज से ठीक पहले दुल्हन फरार, ज्वैलरी भी ले गई साथ, दूल्हे ने कराई FIR

हरदोई , उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ‘लुटेरी दुल्हन’ का एक हैरान कर देने …