कोटा
राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में यह क्या हो रहा है। बुधवार का यहां एक के बाद एक दो स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है। एक ही दिन में शिक्षा की काशी के एक गर्ल्स हॉस्टल और एक बॉयज हॉस्टल में स्टूडेंट्स ने खुदखुशी की है। इन दोनों घटनाओं ने राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा शहर के लोगों को हिला कर रख दिया है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि एक पल में मासूम बच्चे क्यों खुद को खत्म कर रहे हैं।
शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में पहले प्रतिक्षा रेजिडेंसी में रहने वाली कोचिंग छात्र 24 साल की अफशा शेख ने सुसाइड किया। उसके बाद इसी थाना क्षेत्र के महावीर नगर क्षेत्र में हॉस्टल में रह रहे, असम प्रदेश के नागोन शहर निवासी छात्र पराग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
27 को था जेईई एग्जाम, 18 साल के पराग ने मौत को लगाया गले
सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र को फंदे से उतार कर सीधे झालावाड रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र दो साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी को लेकर कोचिंग कर रहा था। 27 जनवरी को छात्र का जेईई का एग्जाम था। लेकिन उसके पहले 18 साल के कोचिंग छात्र पराग ने सुसाइड का कदम उठाया। शुरुआती जांच पड़ताल में यह भी सामने है कि मृतक छात्र की मां भी कोटा में ही मौजूद है।
ओल्ड राजीव गांधी नगर में रह रही थी अफशा
अफशा शेख गुजरात अहमदाबाद के रहने वाली थी। 6 माह पहले ही वह प्रतीक्षा रेजिडेंस में रहने आई थी। बुधवार सुबह ही जवाहर नगर थाना पुलिस को उसके सुसाइड करने की सूचना मिली। थाने के एएसआई ललित कुमार ने घटना की पुष्टि की है और उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। कोचिंग छात्र ओल्ड राजीव गांधी नगर में रह रही थी। और वही फ्लैट के रूम में उसने फंदा लगाकर जान दी।