कोलकाता
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ईडन गार्डन्स में इतिहास रच दिया है। वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने युजवेंद्र चहल को पिछाड़कर यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ऐसे में इंग्लैंड की पारी का पहला ओवर डालने अर्शदीप सिंह आए थे। उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर ही फिल साल्ट को आउट कर दिया था। इसी के साथ वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उनके नाम अब 61 मैचों में 97 विकेट हैं। सिंह से पहले युजवेंद्र चहल के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड था। उन्होंने अब तक 96 विकेट टी20आई में लिए हैं।
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अर्शदीप सिंह- 97 विकेट, 61 मैच
युजवेंद्र चहल- 96 विकेट, 80 मैच
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट, 87 मैच
जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट, 70 मैच
हार्दिक पंड्या- 89 विकेट, 110 मैच
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी किया गया है अर्शदीप सिंह को सिलेक्ट
25 साल के अर्शदीप सिंह अब तक भारतीय टीम के लिए टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने टेस्ट में तो भारत के लिए डेब्यू भी नहीं किया जबकि वनडे में उन्हें काफी कम खेलने का मौका मिला है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने सिलेक्ट किया है। उनको मोहम्मद सिराज के ऊपर जगह दी गई है। अर्शदीप ने भारत के लिए 2022 में वनडे में डेब्यू किया था। जब से अब तक अर्शदीप सिंह ने 8 एकदिवसीय मैच भारत के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए हैं।