जलगांव ट्रेन हादसा: कोच में एक चिंगारी, अचानक रुक गई ट्रेन…फिर एक अफवाह से बिछ गई पटरियों पर लाशे

मुंबई:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों ने कभी सोचा नहीं था कि एक अफवाह उनके लिए काल बन जाएगी। ट्रेन महाराष्ट्र के भुसावल पहुंचने के बाद आगे बढ़ रही थी तब भी जलगांव के जलगांव के परांदा रेलवे स्टेशन एक बड़ा हादसा हो गाया। कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने वाले अफवाह के शिकार यात्रियों की कुचलने से मौत हो गई। यह घटना बुधवार की शाम पांच बजे हुई। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी, जिस दौरान जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास ये बड़ा हादसा हुआ है। जबकि कुचलने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस बैंगलुरु से दिल्ली आ रही थी। ये हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ।

कब क्या हुआ?
जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के शाम 5 बजे के आसपास अचानक रुकी। ट्रेन के रुकते ही काफी यात्री ट्रैक पर कूद गए। जानकारी में सामने आया है कि किसी ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण चेन खींच दी थी। खतरे से अनजान बगल की पटरी पर जाने वाले पैसेंजर खड़े थे तभी कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम के आशंका व्यक्त की है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस हादसे में करीब 40 लोगों के घायल होने की सूचना है।

कैसे हुआ यह हादसा?
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जामिंग) के कारण चिंगारी निकली थी। यह वाकया उस दौरान B4 में हुआ थाजिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींची और उनमें से कुछ पटरियों पर कूद गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस बगल की पटरी से गुजर रही थी। यह ट्रेन उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही थी। कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया। इसके चलते यह दुर्घटना घटी। लंबी दूरी की ट्रेनों के पहिए गर्म होने के कारण अक्सर ब्रेक चिंगारी भी छोड़ते हैं। सर्दियों के मौसम में कई बार चिंगारी निकलने पर स्मोक बन जाता है। पुष्पक हादसे के पीछे अभी इसी को मुख्य वजह माना जा रहा है। जिसके चलते अफवाह फैली। कुछ दिन पहले सीमांचल एक्सप्रेस में भी ऐसा हुआ था तब गनीमत रही थी कि दूसरे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी।

About bheldn

Check Also

बांद्रा झील के पास से पुलिस ने बरामद किया चाकू का तीसरा हिस्सा, इसी से किया गया था सैफ पर हमला

मुंबई, एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस लगातार …