उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लगाया ‘जय इस्लाम’ का नारा! कांग्रेस पर टूट पड़े भाजपा और विहिप

देहरादून/खटीमाः

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के सरगर्मियों के बीच नेता प्रतिपक्ष के एक भाषण से बवाल मच गया है। खटीमा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का ‘जय इस्लाम’ बोलने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिस पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। इन संगठनों ने राज्यपाल से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जबकि भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे तुष्टिकरण की पराकाष्ठा करार दिया है।

उत्तराखंड में नगर निकाय के लिए गुरुवार को मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। प्रचार के इस दौर में खटीमा के इस्लामनगर मे आयोजित एक जनसभा में कुछ ऐसा हो गया कि उसकी चिंगारी देहरादून तक पहुंच गई। यहां कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी उमेश राठौर बॉबी के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई थी। इसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील करने के लिए पहुंचे।

वायरल वीडियो में भाषण देते हुए नेता प्रतिपक्ष ‘जय भारत, जय उत्तराखंड’ के साथ ‘जय इस्लाम’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यह भी कहा है कि किसी अन्य को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। अगर वोट खराब हुआ तो जीत किसकी होगी इस पर गंभीरता से विचार करें। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के इस बयान को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का समुदाय विशेष के पक्ष में धार्मिक नारा लगाना तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। यह बयान साबित करता है कि कांग्रेस का हाथ डेमोग्राफी चेंज की साजिश रचने वालों के साथ है। इस्लाम के गुणगान से कांग्रेस का हिंदुत्व विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए ‘जय भारत, जय उत्तराखंड’ के साथ ‘जय इस्लाम’ के जयकारे को देवभूमि की जनता देख और सुन रही है। सनातनियों की भूमि पर उत्तराखंड में राजनीति करने वाली इस पार्टी के नेताओं का ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इन संगठनों के पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत अर्चक पुरोहित सुभाष जोशी का कहना है कि इस प्रकार के बयान समाज में विभाजन और सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं। उन्होंने मांग की है कि नेता प्रतिपक्ष पर कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। उधर, वीडियो वायरल होने और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सफाई देते हुए कहा है कि यह एक एडिटेड वीडियो है।

उन्होंने कहा कि सभा खटीमा के इस्लामनगर में थी और मंच पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अपना संबोधन समाप्त करने के बाद जय हिंद, जय भारत, जय उत्तराखंड और जय इस्लाम नगर कहा था लेकिन भाजपा ने मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए वीडियो को एडिट कर इस्लाम के आगे से नगर हटा दिया और जय इस्लाम कर दिया।

About bheldn

Check Also

राजस्थान : कोटा से 1 दिन में 2 बुरी खबर, असम का पराग और अहमदाबाद की अफशा शेख ने तोड़ा दम

कोटा राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में यह क्या हो रहा है। बुधवार का यहां …