अचानक से लगा ब्रेक, चिंगारियां उड़ीं और यात्री कूद पड़े, पढ़ें जलगांव ट्रेन हादसे की आंखों देखी

जलगांव:

उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी के हवाले से एकहा कि इस दुर्घटना में 10 से 12 लोगों की मौत हो गई। इस बात की आशंका है कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह दुर्घटना पचोरा के निकट माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।

कैसे हुआ हादसा?
जलगांव जिले के पचोरा तालुका में एक भयानक रेल दुर्घटना घटी। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के ब्रेक लगाने पर पहियों के पास चिंगारियां उड़ने लगीं। कुछ लोगों को लगा कि डिब्बे में आग लग गई है। तभी डिब्बे में आग लगने की अफवाह फैल गई। घबराये यात्री ट्रेन से कूद पड़े। उसी समय बगल की पटरी से बेंगलुरु एक्सप्रेस पूरी गति से आ रही थी। वह कर्नाटक की ओर जा रही थी। इस एक्सप्रेस ने पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्रियों को कुचल दिया।

बाबा जाधव ने पूरी घटना बताई
पुष्पक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बाबा जाधव ने पूरी घटना बताई। उन्होंने दुर्घटना देखी। उन्होंने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस जब दोपहर में मुंबई की ओर बढ़ रही थी, तो जलगांव स्टेशन से आगे और पचोरा स्टेशन से पहले जैसे ही ट्रेन ने ब्रेक लगाया। घर्षण के कारण पहियों के पास चिंगारी उड़ने लगी। उस समय स्लीपर क्लास में कुछ लोगों को लगा कि डिब्बे में आग लग गई है। वे चिल्लाने लगे कि डिब्बे में आग लग गई है। उन्होंने चेन खींच दी। तो ट्रेन रुक गई। फिर लोग बाहर भागे। उस समय बेंगलुरु एक्सप्रेस पास के ट्रैक से कर्नाटक जा रही थी। बाबा जाधव ने बताया कि कई लोग उस ट्रेन के नीचे कुचले गए।

बेंगलुरु एक्सप्रेस के नीचे कितने लोग कुचले?
बाबा जाधव ने कहा कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि बेंगलुरु एक्सप्रेस के नीचे कितने लोग कुचले गए। लेकिन मैंने उन दोनों को रेलगाड़ी के नीचे आते देखा। हमारी ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि वे 8-9 नंबर की बेंगलुरु एक्सप्रेस के नीचे आ गए थे। हमारी ट्रेन दुर्घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद रवाना हुई। बेंगलुरु एक्सप्रेस को काफी देर तक रोकना पड़ा। क्योंकि उसके नीचे यात्रियों के शव पड़े थे। शव को निकालने का काम शुरू हुआ। हमारी गाड़ी अभी चालीसगांव के सामने है। एक्सप्रेस में बाकी यात्री सुरक्षित हैं।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लगाया ‘जय इस्लाम’ का नारा! कांग्रेस पर टूट पड़े भाजपा और विहिप

देहरादून/खटीमाः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के सरगर्मियों के बीच नेता प्रतिपक्ष के एक भाषण से …