सूरत: पार्किंग विवाद में दो भाइयों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा, वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

सूरत ,

सूरत के डिंडोली इलाके की अंबिका टाउनशिप में पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दो सगे भाइयों पर सात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक आशीष सिंह और उनके छोटे भाई अर्पित सिंह पर पड़ोसी महेंद्र सिंह और उनके छह साथियों ने हमला किया. हमलावरों के लगातार हमलों से बचने के लिए दोनों भाइयों ने भी डंडों से बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अर्पित ने आशीष को पीछे से पकड़कर बचाने की कोशिश की.

पार्किंग विवाद में जमकर हुई मारपीट
मौके पर मौजूद किसी ने इस झगड़े का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद डिंडोली पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपियों को लेकर पुलिस ने अंबिका टाउनशिप में घटना स्थल पर जाकर पंचनामा भी किया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लगाया ‘जय इस्लाम’ का नारा! कांग्रेस पर टूट पड़े भाजपा और विहिप

देहरादून/खटीमाः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के सरगर्मियों के बीच नेता प्रतिपक्ष के एक भाषण से …