नई दिल्ली,
अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रविरोधी कहने और फिर सहयोगियों की आलोचना के बाद चुप रहने के बाद, कांग्रेस सांसद अजय माकन ने आज दिल्ली की राजनीति में वापसी की और फिर से अपनी बात दोहराई. मौका था स्वास्थ्य क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सरकार के कथित भ्रष्टाचार पर कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अजय माकन ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने कैग की 14 रिपोर्टों को दिल्ली विधानसभा में पेश नहीं होने दिया. क्योंकि कैग रिपोर्ट में सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.
अजय माकन ने कैग की लीक रिपोर्टों में से एक का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा घोटाला और गड़बड़ी हुई है. उन्होंने अस्पताल परियोजनाओं में देरी और बढ़ी हुई लागत के पीछे भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया. माकन ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने 10 वर्षों में केवल 3 अस्पताल बनाए. इन तीनों अस्पतालों के निर्माण का काम कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू हुआ था. इन परियोजनाओं में देरी के कारण कुल लागत 382.52 करोड़ रुपये बढ़ गई.’ अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली की AAP सरकार ने 15 भूखंडों का अधिग्रहण किया, जिन पर अस्पताल और डिस्पेंसरी बनाए जाने थे, लेकिन कोई काम शुरू नहीं हुआ. बाद में कह दिया कि 2016-2022 तक बुनियादी ढांचा परियोजना के 2623.35 करोड़ रुपये समाप्त हो गए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर नहीं आने पर क्या बोले माकन?
अजय माकन ने कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र-विरोधी साबित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. लेकिन वह पीसी में पहुंचे ही नहीं थे. पत्रकारों ने अजय माकन से पूछा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से वह झिझक क्यों रहे हैं? इसके जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मीडियाकर्मियों को आश्वासन दिया कि वह चुनाव से पहले निश्चित रूप से ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘जिसने स्वयं कहा हो कि वह अराजकतावादी है, वह राष्ट्रविरोधी नहीं तो क्या है? अराजकतावादी का स्पष्ट अर्थ है जो संविधान में विश्वास नहीं करता.’
आजतक ने पूछा कि राहुल गांधी नई दिल्ली और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए न जाकर आम आदमी पार्टी के साथ सीधा टकराव मोल लेने से क्यों कतरा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी ने दूसरी पार्टियों के नेताओं की तुलना में दिल्ली में बहुत पहले प्रचार शुरू कर दिया था. माकन ने कहा, ‘मैं केजरीवाल को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बेनकाब कर रहा हूं, जबकि हमारे सबसे बड़े नेता संदीप दीक्षित नई दिल्ली से मजबूती से लड़ रहे हैं. कांग्रेस दिल्ली में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है.’ बता दें कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और कालाकाजी से आतिशी चुनाव मैदान में हैं. आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा है.
केजरीवाल का कैम्पेन झूठ और यू-टर्न का: माकन
अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनके चुनाव प्रचार को झूठ और यू-टर्न का अभियान बताया. बता दें कि माकन दिल्ली में चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही केजरीवाल के खिलाफ हमलावर रहे हैं. हाल ही में वह तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने केजरीवाल को राष्ट्र-विरोधी के रूप में बेनकाब करने की कसम खाई और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने नहीं पहुंचे. केजरीवाल पर उनकी टिप्पणी को लेकर इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों ने ही आपत्ति जताई.
शिवसेना यूबीटी और टीएमसी जैसी पार्टियों ने अजय माकन की अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी की आलोचना की थी. माकन ने अपनी निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी और फिर 13 जनवरी को सीलमपुर में राहुल गांधी की पहली रैली से भी नदारद रहे. इससे अटकलें तेज हो गईं कि माकन की केजरीवाल को लेकर की गई टिप्पणियों ने वास्तव में कांग्रेस आलाकमान को असहज कर दिया है. ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि कांग्रेस नेतृत्व ने अजय मानक से भविष्य में ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से बचने के लिए कहा है.