मिल्कीपुर में अखिलेश का योगी सरकार पर वार, उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन SP कैंडिडेट के लिए मांगे वोट

मिल्कीपुर:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मिल्कीपुर पहुंचे हैं। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार के लिए अखिलेश अंतिम दिन यहां आए। उन्होंने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में सभा करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सिलसिलेवार तरीके से हमला किया।

अखिलेश यादव की जनसभा हैरिंग्टनगंज के किसान इंटर कॉलेज मैदान में हुई। सपा मुखिया ने अजीत प्रसाद को जिताने के लिए जनता से आवाह्न किया। अखिलेश ने भाजपा और योगी आदित्यनाथ पर चौतरफा हमला किया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने सबकी नौकरी छीन ली है। अजित प्रसाद यहां से जीतकर जा रहे हैं।

अखिलेश ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट हारी है, तब से उन्हें नींद ही नहीं आ रही है। बीजेपी ने जान-बूझकर यहां समय से चुनाव नहीं होने दिया है। अखिलेश ने अयोध्या में फाइव स्टार होटल को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा और वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने की बात भी की है।

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि जो घटना अयोध्या में हुई है, उसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है। यहां की बेटी के साथ जो हुआ, उस पर सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हुए तो योगीजी ने कहा कि वो ‘ढोंग’ कर रहे हैं। अरे! हम समाजवादी हैं, हमें दुख होता है।

अखिलेश ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से निशाना साधते हुए सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अभी 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और एक यहां मिल्कीपुर में कुंभ हो रहा है। और यहाँ की जनता बता रही है कि वह भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को हराने जा रहे हैं।

About bheldn

Check Also

महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर कोड़े बरसाने वाले बाबा कौन हैं? सोशल मीडिया यूजर्स बोले- FIR करे पुलिस

प्रयागराज महाकुंभ नगर में एक बाबा ऐसे भी आए हैं जो रास्‍ते में जा रहे …